जबलपुर/ सजल सिंघई
जबलपुर में नगर कांग्रेस कमेटी द्वारा जबलपुर के सिविक सेंटर ग्राउंड धरना प्रदर्शन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में नगर कांग्रेस के कार्यकर्ता मौजूद रहे देश में जिस प्रकार से महंगाई बढ़ रही है उस पर लगातार कांग्रेस पार्टी द्वारा आंदोलन किया जा रहा है उसी कड़ी में जबलपुर में भी सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सिविक सेंटर ग्राउंड में धरना दिया।
वही इस मौके पर नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष दिनेश यादव ने कहा कि जब से देश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी है तब से ही महंगाई और अराजकता पूरे देश में व्याप्त है कोरोनावायरस संपूर्ण के समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 20 लाख करोड़ रुपए के आर्थिक पैकेज की घोषणा की थी पर अभी तक उस पैकेज का क्या हुआ किसी को पता नहीं चला पूरे देश में पेट्रोलियम पदार्थों के दाम आसमान छू रहे हैं महंगाई अपने चरम सीमा पर है आम नागरिकों की कमर महंगाई से टूटी जा रही है पर इतने प्रदर्शन और आंदोलन के बाद भी केंद्र सरकार अपनी हठधर्मिता बता रही है और आम नागरिकों को महंगाई से राहत देने में किसी प्रकार की रुचि सरकार द्वारा नहीं दिखाई जा रही है जिसको लेकर आज जबलपुर के सिविक सेंटर ग्राउंड में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया अगर सरकार जल्दी महंगाई पर अंकुश नहीं लगाती तो कांग्रेस द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा।