सूर्यप्रकाश तिवारी /उत्तर प्रदेश
पट्टी : 2 दिन लगातार हुई बारिश के कारण पट्टी तहसील क्षेत्र के कई घर जमींदोज हो गए जिससे उनका राशन तथा अन्य कीमती सामान उसमें दब गया पट्टी नगर से सटे पुरानी पट्टी गांव के रहने वाले अमित कुमार का कच्चा मकान भारी बारिश के कारण जमींदोज हो गया अमित ने बताया कि वह बेरोजगार है और किसी प्रकार का सहारा नहीं है घर में रखा हुआ राशन आदि दबकर खत्म हो गया इसी प्रकार से तहसील क्षेत्र के उदईशाहपुर गांव की प्रमिला देवी पत्नी विनय कुमार का मकान भी बारिश के कारण जमीदोज हो गया जिससे पूरा परिवार घर के बाहर आ गया।