भगवानदास विश्वकर्मा/महाराष्ट्र
भिवंडी : ज्वेलर्स ने रत्न और आभूषण उद्योग पर होल मार्किंग के मुद्दे पर उपविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर अपनी समस्या से अवगत कराया है, इस मुद्दे को लेकर भिवंडी मे रत्न और आभूषण के दुकान बंद थे ।
भिवंडी सराफ एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रदीप राका ने ज्ञापन देने के बाद पत्रकारो से मुखातिब होते हुए कहा कि सरकार ने सराफ व्यापारी पर एक नया एचयूआइडी कानून थोप दिया है यह कानून ज्वेलर्स इंडस्ट्री को बंद करने की मंशा जाहिर कर रहा है इसका हम विरोध करते है। और हमारी मांगे पूरी नही हुई तो हम ज्वेलर्स दुकानदार बेमुददत हड़ताल भी कर सकते है, भिवंडी सराफ एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रदीप राका ने बताया कि एचयूआइडी हुआ माल ही हमे बेचने के बाध्य किया जा रहा है प्राप्त मात्रा मे एचयूआइडी न होने पर ग्राहक को वापस भेजना पडे़गा, इसलिए हम चाहते है कि हाल मार्किंग की पुरानी पद्धति को बरकरार रखा जाए ।

