22.4 C
Madhya Pradesh
October 6, 2024
Bundeli Khabar
Home » बॉम्बे हाई कोर्ट ने लगाई मोहन ग्रुप को कड़ी फटकार, बिल्डर की याचिका की खारिज
महाराष्ट्र

बॉम्बे हाई कोर्ट ने लगाई मोहन ग्रुप को कड़ी फटकार, बिल्डर की याचिका की खारिज

मीडिया पर प्रतिबंध लगाने से किया साफ इनकार,वैधनिर्माण है तो कोर्ट में दो सबूत
KDMC के एडीटीपी ने सेवानिवृत्ति के दिन तोड़ा था मौन किया था बड़ा खुलासा,
मोहन ग्रुप की मोहन अल्टिजा में हुआ है 40 से 50 हजार वर्ग फुट अवैध निर्माण
सहायक संचालक नगररचना मारुति राठौर के खुलासे से मनपा व मोहन ग्रुप के भागीदारों में मचा हड़कंप
, सवालों के घेरे में मनपा प्रशासन,अवैध निर्माण हुआ तो क्यों नही हो रही कार्रवाई
बॉम्बे हाई कोर्ट पहुंचा मामला,

प्रमोद कुमार/महाराष्ट्र

कल्याण : मोहन ग्रुप की मोहन लाइफ स्पेसेस एलएलपी द्वारा निर्मित हेलीपेड वाली बिल्डिंग मोहन अल्टिजा में हुए लांखों वर्ग फुट अवैध निर्माण की शासन-प्रशासन से शिकायत करने के बाद भी कोई कार्रवाई नही होने के बाद शिकायतकर्ता महेश लालचंदानी ने बॉम्बे हाईकोर्ट अपील कर जांच कर उचित कार्रवाई करने की गुहार लगाई है जिसकी खबर कई प्रिंट एवं इलैक्ट्रोनिक मीडिया में प्रकाशित हुई जिससे घबराकर मोहन लाइफस्पेसेस एलएलपी द्वारा बॉम्बे हाईकोर्ट में अपील कर मीडिया पर प्रतिबंध लगाने और प्रकाशित खबरों के चलते केस दर्ज कराने की मांग की थी जिसे हाईकोर्ट ने खारिज करते हुए बिल्डर कंपनी को फटकार लगाते हुए वैध निर्माण के कोर्ट में सबूत पेश करने को कहा हैं जिससे मोहन ग्रुप की मुसीबतें बढ़ गई हैं और कार्रवाई की तलवार लटकने लगी हैं।


केडीएमसी मुख्यालय में अभी हाल ही में सेवानिवृत्त हुए नगररचना विभाग के सहायक संचालक नगररचना मारुति राठौर ने सेवानिवृत्ति के दिन मौन तोड़ते हुए मोहन अल्टिजा के विषय में राज खोलते हुए अवैध निर्माण के बारे में बड़ा खुलासा करते हुए पत्रकारों के एक सवाल के जबाब में उन्होंने कहा कि मोहन ग्रुप की बहुमंजिली हेलीपेड वाली इमारत मोहन अल्टिजा में कुल करीब ढाई लाख फुट निर्माण हुआ है जिसमें 40 से 50 हजार वर्ग फुट अवैध निर्माण हुआ है।


बतादें कि कल्याण पश्चिम के गांधारी परिसर में बनी मोहन ग्रुप की मोहन अल्टिजा नामक इमारत में करीब ढाई लाख वर्ग फुट अवैद्य निर्माण बताते हुए मोहन ग्रुप के चेयरमैन जितेंद्र लालचंदानी के ही बिल्डर भाई महेश लालचंदानी ने शासन-प्रशासन से शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नही होने पर मुंबई हाईकोर्ट में याचिका दायर की है, अपने पद से सेवामुक्त हुए केडीएमसी के नगररचना विभाग के सहायक संचालक नगररचना (एडीटीपी) मारुति राठौर द्वारा मोहन अल्टिजा में 40 से 50 हजार फुट अवैध निर्माण होने का खुलासा होते ही मनपा प्रशासन व मोहन ग्रुप में हड़कंप मच गया, हालांकि मोहन ग्रुप का कहना है कि हमने अवैध निर्माण नही किया हैं, अब सवाल यह उठता है कि जब खुद मनपा प्रशासन 40 से 50 हजार वर्ग फुट अवैध निर्माण की बात कबूल कर रहा है तो उक्त अवैध निर्माण पर कार्रवाई क्यों नहीं हो रही है? क्या 40 से 50 हजार स्क्वायर फुट अवैद्य निर्माण दो-चार दिन में हुआ है, जाहिर है कि इतना बड़ा मोहन अल्टिजा गृह संकुल बनाने में काफी समय लगा होगा औऱ मनपा अधिकारी साइट पर भी गए होंगे तो क्या उन्होंने अवैध निर्माण होते हुए नही देखा? या फिर बिल्डर से अपना नजराना लेकर अवैध निर्माण को नजरअंदाज कर उसे संरक्षण देते रहे, इस तरह के कई सवाल उठाए जा रहे हैं जिसका जबाब तत्कालीन व वर्तमान अधिकारियों को देना होगा।


शिकायतकर्ता महेश लालचंदानी का कहना है कि मोहन अल्टिजा में करीब ढाई लाख फुट अवैध निर्माण हुआ है, केडीएमसी नगररचना विभाग के एक प्रमुख अधिकारी सहायक संचालक नगररचना (एडीटीपी) मारुति राठौर ने जब रिटायर होते ही इसका खुलासा कर दिया है कि मोहन अल्टिजा में 40 से 50 हजार वर्ग फुट अवैध निर्माण हुआ है तो अवैद्य निर्माण के मामले में मोहन ग्रुप के चेयरमेन जितेंद्र लालचंदानी और उसके भागीदारों के साथ-साथ उन अधिकारियों पर एमआरटीपी के तहत कार्रवाई क्यों नहीं की जा रही है जो भवननिर्माता के साथ अवैध निर्माण के इस गोरख धंधे में शामिल हैं।

Related posts

भिवंडी निजामपूर महानगरपालिकेचे स्वीकृत नगरसेवक सिद्धेश्वर मोगलप्‍पा कामूर्ती याला ५० लाख रुपये घेताना रंगेहात पकडले

Bundeli Khabar

नवाब मलिक की बढ़ेंगी मुश्किलें, पुणे वक्फ बोर्ड जमीन घोटाले में 7 जगहों पर ED की छापेमारी

Bundeli Khabar

उत्सव फाउंडेशन द्वारा ‘अपने अपने राम’ कार्यक्रम का दो दिवसीय सफल आयोजन

Bundeli Khabar

Leave a Comment

error: Content is protected !!