28.9 C
Madhya Pradesh
May 19, 2024
Bundeli Khabar
Home » कलेक्टर ने ग्राम मडी गौरझामर की राशन दुकान का किया आकस्मिक निरीक्षण
मध्यप्रदेश

कलेक्टर ने ग्राम मडी गौरझामर की राशन दुकान का किया आकस्मिक निरीक्षण

कलेक्टर ने ग्राम मडी की राशन दुकान का किया आकस्मिक निरीक्षण


सागर / ब्यूरो
कलेक्टर दीपक सिंह ने गौरझामर भ्रमण के दौरान गौरझामर के दूरस्थ ग्राम मणि का भ्रमण किया जहां उन्होंने राशन दुकान का भी आकस्मिक निरीक्षण किया।

यह भी पढ़ें-कोविड-19 प्रोटोकॉल के अनुरूप मनाया जायेगा प्रदेश में स्वतंत्रता दिवस समारोह

निरीक्षण के दौरान अनुविभागीय अधिकारी अमन मिश्रा, खाद्य अधिकारी राजेंद्र बाईकर,सुश्री विनीता जैन सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे ।
कलेक्टर सिंह ने ग्राम मणि की राशन दुकान पहुंच कर वहां की तोल कांटे का बारीकी से निरीक्षण किया ।
उन्होंने राशन दुकान में उपलब्ध है राशन का भौतिक सत्यापन भी स्टॉक पंजी के माध्यम से किया उन्होंने राशन की गुणवत्ता भी देखी।
उन्होंने निर्देशित किया कि 7 अगस्त को होने वाले अन्न उत्सव में जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति के साथ आयोजित किया जाए।
साथ में मुख्यमंत्री का संदेश का प्रसारण को जन समुदाय को आसानी से दिखाने के लिए टेलीविजन एवं माईक की व्यवस्था पंडाल के अंदर की जाए। कलेक्टर श्री सिंह ने यह भी निर्देशित किया कि राशन दुकान प्रतिदिन खुले और उसका समय के सूचना पटल पर अंकित किया जाए।

Related posts

रेलवे का पे एंड पार्क भी चोरों से सुरक्षित नहीं

Bundeli Khabar

चुनावी कारनामा : ओबीसी आरक्षित शीट पर सामान्य प्रत्याशी विजय

Bundeli Khabar

समस्याओं का थाना: गौरझामर थाना में केवल 18 का स्टाफ, 44 गांव की रक्षाका जिम्मा इन्हीं के हवाले

Bundeli Khabar

Leave a Comment

error: Content is protected !!