पाटन/संवाददाता
.पांच सूत्रीय मांगों का सौंपा ज्ञापन
.नगर में व्याप्त समस्याओ से एसडीएम को कराया अवगत
नगर में व्याप्त मौलिक सुविधाओं की समस्याओं से अवगत कराते हुए आज नगर के समस्त पत्रकारों ने एक जुट होकर श्रमजीवी पत्रकार परिषद के बैनर तले एसडीएम महोदय को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञात हो कि नगर में वर्तमान में पानी और सफाई लोगों की मुख्य समस्या बनी हुई है किन्तु इन सभी समस्याओं का मुख्य नगर पालिका अधिकारी को भान नही है या फिर अपने कर्तव्यों से पीछे हट रहीं है नगर के वार्डों में साफ सफाई का टोटा बना रहता है कई निर्माण कार्य अधूरे अटके पड़े हैं जिसका एक मुख्य कारण यह भी है सीएमओ द्वारा कभी नगर भ्रमण नही किया जाता है क्योंकि मान्यवर अपना निवास मुख्यालय छोड़ जबलपुर में बनाये हुए हैं जबकि प्रशासन द्वारा शासकीय आवास की व्यस्था भी की गई है किंतु उनका आधा समय आप डाउन में ही निकल जाता है और यदि कोई व्यक्ति आपसे संपर्क करना भी चाहता है तो कभी सीएमओ द्वारा उनका कॉल अटेंड नही किया जाता है।
इन्ही सारी अनियमितताओं के चलते आज श्रमजीवी पत्रकार पररिषद के समस्त पत्रकार बंधुओं ने सीएमओ के खिलाफ एसडीएम महोदय को ज्ञापन सौंपा एवं एसडीएम महोदय द्वारा इस संबंध में सीएमओ से बात कर निराकरण करने का आश्वासन प्रदान किया गया।
उक्त ज्ञापन में ठाकुर राजेन्द्र सिंह, सुजीत सिंह ठाकुर, सौरभ शर्मा, कुलदीप बबेले, राजेश नायक, पवन बर्मन, राजा सिंह पिपरैया आदि लोग उपस्थित रहे।