29.3 C
Madhya Pradesh
October 19, 2024
Bundeli Khabar
Home » क्राइम ब्रांच और पुलिस की संयुक्त कार्यवाही
मध्यप्रदेश

क्राइम ब्रांच और पुलिस की संयुक्त कार्यवाही

जबलपुर / ब्यूरो

जबलपुर की गोहलपुर थाना पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने नकबजनी की घटना को अंजाम देने वाले 4 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है जो कि जबलपुर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में नकबजनी की घटना को अंजाम देने के बाद बड़ी सफाई से फरार हो जाते थे इन शातिर बदमाशों द्वारा जबलपुर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में 20 से ज्यादा नकबजनी की घटना को अंजाम दिया गया था इन शातिर बदमाशों द्वारा पहले तो सूने मकानों की रेकी की जाती थी उसके बाद उसमें लूट की घटना को अंजाम दिया जाता था पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लगभग ₹8 लाख रुपए के चुराए हुए सोने चांदी के जेवरात जप्त किए हैं वही नकबजनी की घटना में प्रयोग किए जाने वाली एक ऑल्टो कार भी पुलिस ने जप्त की है वही इस पूरी गैंग का मास्टरमाइंड अंबर चौधरी है जिसके ऊपर 20 से अधिक मामले जबलपुर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में दर्ज हैं यह चारों आरोपी पहले तो पूरी योजना बनाकर घटना को अंजाम दिया करते थे

यह भी पढ़ें-बैंकों में जालसाजी कर लोगों के पैसे निकालने वाले गिरोह का पर्दाफास

पकड़े गए अपराधी:

1- अम्बर चैधरी उम्र 22 वर्ष निवासी ग्रीन सिटी माढोताल
2-राजकुमार चक्रवर्ती उम्र 26 वर्ष निवासी बड़ा पत्थर रांझी,
3-सागर यादव उम्र 20 वर्ष निवासी चेरीताल कोतवाली,
4-सुरेश पटेल उम्र 32 वर्ष निवासी कंचनपुर अधारताल

जप्त मशरूका :

सोने के 3 सिक्के, 2 हार, 1 चेन, 5 अंगूूठी, 6 चूडी, 1 मंगलसूत्र, 1 जोड झुमकी, बेंदी, नथ, वजनी 11 तोला, तथा डेढ किलो चांदी के जेवर जिसमे चांदी के सिक्के, पायल, बिछिया कीमती 8 लाख रूपये के तथा चोरी के रूपयों से खरीदी हुई अल्टो कार जप्त।

Related posts

बिजावर: मुरम का अवैध खनन जोरों पर

Bundeli Khabar

शराब दुकानों को लेकर जनता का आक्रोश: आबकारी के नियम ताक पर

Bundeli Khabar

गेंद पार्षदों की पाली में: अब पार्षद चुनेंगे अध्यक्ष और मेयर

Bundeli Khabar

Leave a Comment

error: Content is protected !!