21.6 C
Madhya Pradesh
October 6, 2024
Bundeli Khabar
Home » शराब दुकानों को लेकर जनता का आक्रोश: आबकारी के नियम ताक पर
मध्यप्रदेश

शराब दुकानों को लेकर जनता का आक्रोश: आबकारी के नियम ताक पर

सौरभ शर्मा/एडिटर इन चीफ
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने शराब दूकान पर पत्थर क्या मारा, यह चिंगारी अब पूरे प्रदेश में फैल गई है,संस्कारधानी जबलपुर में बीते चार दिनों से लगातार शराब दुकानों का विरोध चल रहा है इस बीच आज गुस्साई महिलाएं और स्थानीय लोगो ने जबरन दूकान में शराब रखने को लेकर दूकान संचालको के साथ जमकर मारपीट की,किसी तरह शराब दूकान संचालक ने अपनी जान बचाई और वहाँ से भाग गए।

पाटन नगर में भी आबकारी के नियम ताक पर:
वहीं पाटन नगर में शराब दुकानदार ने आबकारी के नियमो को ताक पर रखा है गैरतलब है की आबकारी नियमो के मुताबिक स्कूल, धार्मिक स्थल एवं बस स्टैंड से शराब की दुकान की दूरी 50 मीटर बताई गई है किंतु पाटन नगर नई शराब दुकान आबकारी विभाग को ठेंगा दिखाते हूए पुलिस थाने के बाजू से और बस स्टैंड के सामने बनाई गई है, किंतु स्थानीय प्रशासन अपनी आंखों में नींबू का रस निचोड़ कर मौन पड़ा हुआ है।

–अब हाल जबलपुर से–

लंबे समय से महिलाएं कर रही है शराब दुकान का विरोध:
जानकारी के मुताबिक स्थानीय महिलाएं लंबे समय से गढ़ा में शराब दुकान खुलने का विरोध कर रही है,महिलाओ का कहना है कि जिस इलाक़े में शराब दुकान खुल रही है वहाँ पर पहले से गरीबी है,महिलाएं किसी तरह छोटा- मोटा काम करके अपना घर चला रही है पुरुष काम करते नही है ऐसे में अगर यहाँ शराब दुकान खुलेगी तो महिलाओ का जीना दूभर हो जाएगा,महिलाओ का कहना है कि किसी भी कीमत में गढ़ा में शराब दुकान नही खुलने दी जाएंगी।

महिलाओ के सामने ही दूकान में ले जाने लगे शराब-आक्रोशित लोगों ने कर दी पिटाई:

महिलाएं आज सुबह से शराब दुकान के विरोध में बैठी रही,शाम को आनन फानन में शराब दूकान संचालक के कर्मचारी आते है और जबरन शराब दूकान में रखी जाती है जिसका महिलाएं विरोध करती है तो लोग उनके साथ धक्का मुक्की करने लगती है,आवेश में आकर स्थानीय लोगो ने शराब दुकान संचालको के साथ जमकर मारपीट की और शराब को सडको में बिखरा दिया,किसी तरह दूकान संचालक वहां से जान बचाकर भागे।

महिलाओ के आगे झुक गया प्रशासन:
महिलाओं के साथ शराब दुकान संचालको के द्वारा हुए विवाद के बाद आक्रोशित जनता ने जमकर मारपीट की, सूचना मिलने पर पर बड़ी संख्या पुलिस-प्रशासन पहुँचे और मामला शांत करवाया,इधर महिलाओ के आगे आखिरकार जिला प्रशासन झुका और निर्णय लिया कि यहाँ पर अभी दूकान नही खोली जाएगी जिसके बाद आबकारी विभाग अपना समान लेकर वहाँ से चलता बना।

तीन दिन से रोज हो रहा है हंगामा:
जबलपुर में शराब दुकान खोलने को लेकर बीते 3 दिनों से लगातार विवाद हो रहा है पहले दिन जहां कैंट थाना अंतर्गत भारत माता चौक पर महिलाएं घरों से निकलकर शराब दुकान के विरोध में सड़कों पर उतर आई और जाम लगा दिया तो वहीं रविवार को भाजपा नेताओं के साथ मिलकर स्थानीय महिलाओं ने शराब दुकान पर ताला ही जड़ दिया इधर आज एक बार फिर महिलाएं शराब दुकान के विरोध में उतरे और दुकान संचालकों की पिटाई तक कर दी फिलहाल इस तरह की तस्वीरें देखकर लगता नहीं है कि शराब दुकान खोलने को लेकर किसी भी तरह से राज्य सरकार की राह आसान होगी।

Related posts

बिजावर पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान

Bundeli Khabar

एनएसएस शिविर आयोजन में छात्रों ने लिया बढ़-चढ़कर हिस्सा

Bundeli Khabar

जहरीले कीड़े के काटने झाड़ फूक न करवा कर उपचार लें-कलेक्टर

Bundeli Khabar

Leave a Comment

error: Content is protected !!