November 29, 2023
Bundeli Khabar
मध्यप्रदेश

बिजावर भ्रष्टाचार: कारण बताओ नोटिस गया केवल कागजों पर

बिजावर / शमीम खान
बिजावर जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत धरमपुरा में हुए भ्रष्टाचार के संबंध में जनपद पंचायत बिजावर द्वारा कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था किंतु नोटिस मात्र कागजों पर ही रह गया, और कार्यवाही आगे नही बढ़ सकी।

यह भी पढ़ें-पथरिया विधायक रामबाई के पति गोविंद सिंह की फिर बढ़ी मुश्किलें

एक नजर मामले पर:
ग्राम पंचायत धरमपुरा में फर्जी तरीके से सरपंच और सचिव ने मिल कर 9 लाख रुपये निकाल लिए थे, पशु आवास, कपिल धारा कूप निर्माण, मेढ़ बंधान, चबूतरा निर्माण, गौ शाला, सड़क निर्माण, आंगनवाड़ी और धार्मिक स्थलों के निर्माण कार्यो सहित पंच परमेश्वर योजना के अंतर्गत कराए जाने वाले निर्माण कार्यों में भारी गड़बड़ी की गई थी जिसके तहत अनुमानतः 9 लाख रुपये का घोटाला किया गया था, एवम पंचायत के अंतर्गत गरीब मजदुरों के पेट पर लात मारते हुए निर्माण कार्यो में मशीनरी का उपयोग किया गया था इस तरीके से समस्त कार्यों में फर्जीवाड़ा किया गया था। औऱ शासन को सरपंच सचिव की जुगल जोड़ी ने तकरीबन 9 लाख रुपये का चूना लगा दिया था।


प्रशासनिक अधिकारी कथन:
हालाकिं उक्त मामला जनपद बिजावर से जिला पंचायत तक अपनी गूंज पहुंचा चुका है और इसी तारतम्य में जनपद पंचायत बिजावर के सीईओ साहब का कहना है कि उक्त प्रकरण को संज्ञान में लेते हूए कारण बताओ नोटिस जारी किये गए हैं और 9 लाख रुपये की रिकबरी की जाएगी।

Related posts

बिजावर एसडीएम की कार्यवाही

Bundeli Khabar

सीएमएचओ ने दिए सख्त निर्देश

Bundeli Khabar

पुलिस अधिकारियों एवं पुलिस कर्मियों का जबलपुर एसपी ने किया सम्मान

Bundeli Khabar

Leave a Comment

error: Content is protected !!