21.6 C
Madhya Pradesh
October 6, 2024
Bundeli Khabar
Home » स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन योजना के बांटे गए ऑफर लैटर
मध्यप्रदेश

स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन योजना के बांटे गए ऑफर लैटर

स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन योजना का उद्देश्य विद्यार्थियों के जीवन में रोजगार एवं स्वरोजगार के माध्यम से उजाला लाना है : उच्च शिक्षामंत्री डॉ. मोहन यादव
उच्च शिक्षा मंत्री ने निजी कपंनियों में प्लेसमेंट का ऑफर लेटर किया प्रदान

जबलपुर/ब्यूरो

स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन योजना के अंतर्गत “आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश“ बनाने के लिये ”जिलास्तर वर्चुअल प्लेसमेंट ड्राइव ऑफर लैटर वितरण” कार्यक्रम आज रविवार को शासकीय अग्रणी महाकौशल कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय में उच्च शिक्षामंत्री डॉ. मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य एवं विधायक अशोक रोहाणी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में डॉ. लीला भलावी, अतिरिक्त संचालक द्वारा अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ भेंट कर किया गया।

यह भी पढ़ें-चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री सारंग ने की कोरोना की तीसरी लहर से निपटने मेडिकल कॉलेज की तैयारियों की समीक्षा

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव ने उपस्थित प्राचार्यो, प्राध्यापकों, कर्मचारी एवं मेंटर और विद्यार्थियों को संबोधित करते हुये कहा कि हर्ष की बात है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जो सपना देखा है उसे आप साकार कर रहे है। स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन योजना का उद्देश्य विद्यार्थियों के जीवन मे रोजगार एवं स्वरोजगार के माध्यम से उजाला लाना है। इसी उद्देश्य को पूर्ण करने की दिशा में यह कार्य सराहनीय पहल है। उच्च शिक्षा विभाग विद्यार्थियों की शिक्षा एवं रोजगार की दिशा में संवेदनशील है आप जो भी कोर्स मांगोगे उसकी स्वीकृति शासन द्वारा दी जायेगी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विधायक अशोक रोहाणी ने अपने अध्यक्षीय उदबोधन में कहा कि स्वर्गीय ईश्वरदास रोहाणी (दादा) ने अपने राजनैतिक जीवन में विद्यार्थियो के रोजगार एवं स्वरोजगार की दिशा में अनुकरणीय कार्य किये है। हम उन्ही के पद चिन्हों पर चलकर युवाओं को जीविका उपलब्ध कराने का कार्य कर रहे है। आज आवश्यकता है कि विद्यार्थी स्वंय रोजगार प्राप्त कर दूसरों को रोजगार देने वाले बने। विधायक ने उच्च शिक्षामंत्री से अनुरोध किया कि जिस प्रकार शासकीय महाकौशल कॉलेज में दृष्टिबाधित विद्यार्थियों को निःशुल्क शिक्षा प्रदान की जा रही है। वैसे ही पूरे प्रदेश के कॉलेजों में दृष्टिबाधित विद्यार्थियों को निःशुल्क शिक्षा प्रदान की जाये।
कार्यक्रम संयोजक डॉ. अरुण शुक्ल, संभागीय नोडल अधिकारी, स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन योजना ने कार्यक्रम प्रतिवेदन प्रस्तृत करते हुये कहा कि इस वर्चुअल प्लेमसेंट ड्राइव में विभिन्न प्लेसमेंट कंपनी द्वारा जबलपुर जिले के कुल पंजीकृत 3260 विद्यार्थियों में से 300 विद्यार्थियों का चयन किया गया। प्लेसमेंट ड्राइव में कोविड प्रोटोकाल को दृष्टिगत रखते हुये प्रतीक स्वरुप जिले के शासकीय महाविद्यालय के नौ विद्यार्थियों को प्लेसमेंट ऑफर लैटर प्रदान किये गये।
एम.ओ.यू. हस्ताक्षरित
कार्यक्रम में उच्च शिक्षामंत्री एवं विधायक के समक्ष “आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश” के अंतर्गत अधिक से अधिक विद्यार्थियों को रोजगार, स्वरोजगार प्रदान करने हेतु स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन योजना, उच्च शिक्षा विभाग एवं भारतीय औद्योगिक परिसंघ, मॉडल कैरियर सेंटर द्वारा संभाग स्तरीय एम.ओ.यू हस्ताक्षरित किया गया। इस एमओयू के अंतर्गत भारतीय औद्योगिक परिसंघ, मॉडल कैरियर सेंटर द्वारा जबलपुर संभाग के शासकीय महाविद्यालय के विद्यार्थियों हेतु प्रत्येक माह प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया जायेगा एवं प्लेसमेंट पूर्व तैयारी का प्रशिक्षण तथा कॅरियर काउंसिलिंग भी प्रदान की जायेगी।
डॉ. अरुण शुक्ल, संभागीय नोडल अधिकारी, स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन योजना द्वारा उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. यादव और विधायक श्री रोहाणी को स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा स्मृति चिन्ह स्वरूप भेंट की गई। कार्यक्रम का लाइव प्रसारण यूट्यूब एवं फेसबुक लाइव के माध्यम से किया गया, जिसे 4230 व्यक्तियों ने देखा।
आभार प्रदर्शन प्राचार्य डॉ. आभा पाण्डे द्वारा तथा कार्यक्रम का संचालन जिला नोडल अधिकारी डॉ. राजलक्ष्मी त्रिपाठी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि चंद्रजीत सिंह, स्टेट हेड, सीआईआई माडॅल कॅरियर सेंटर के साथ प्राचार्य डॉ. ए.एल. महोबिया, डॉ. अखलेश अयाची तथा जिले के समस्त शासकीय महाविद्यालयों के प्राचार्य, समस्त प्राध्यापक, अभिषेक व्यास, आशीष राव, निखिल देउस्कर, महाविद्यालयों के प्रकोष्ठ प्रभारी, मेंटर्स, अतिथि विद्वान तथा महाविद्यालय के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहें।

Related posts

बिजावर:पंच परमेश्वर योजना के कार्य में धांधली

Bundeli Khabar

सीएम हेल्प लाईन की शिकायतों का निराकरणऔर बारिश पूर्व मेंटेनेन्स सुनिश्चित किया जाए- कलेक्टर

Bundeli Khabar

युवा उद्यमियों के सम्मान समारोह में केन्द्रिय मंत्री प्रहलाद पटेल हुए शामिल

Bundeli Khabar

1 comment

Leave a Comment

error: Content is protected !!