39.3 C
Madhya Pradesh
May 18, 2024
Bundeli Khabar
Home » युवा उद्यमियों के सम्मान समारोह में केन्द्रिय मंत्री प्रहलाद पटेल हुए शामिल
मध्यप्रदेश

युवा उद्यमियों के सम्मान समारोह में केन्द्रिय मंत्री प्रहलाद पटेल हुए शामिल

जबलपुर/ब्यूरो

चैंबर ऑफ कॉमर्स ने आज जबलपुर में युवा उद्यमियों का सम्मान समारोह आयोजित किया जिसमें केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल भी शामिल हुए, केन्द्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्री प्रहलाद पटेल ने जबलपुर ही नहीं पूरे मध्यप्रदेश में फूड प्रोसेसिंग की अनंत संभावनाएं बताईं और इसके जरिए क्षेत्रीय अर्थव्यवस्था की मजबूती का दावा किया, प्रहलाद पटेल ने इस कार्यक्रम में जबलपुर के कई युवा उद्यमियों और समाजहित में काम करने वाली हस्तियों को सम्मानित किया, इस दौरान मीडिया से बातचीत में प्रहलाद पटेल ने केन्द्र सरकार की पीएलआई स्कीम पर विपक्ष के आरोपों का जवाब दिया।

प्रहलाद पटेल ने कहा कि इस योजना से उद्योगपतियों को मदद मिलने पर भले विपक्ष आरोप लगाता रहे लेकिन हकीकत यही है कि इससे देश का भला हुआ है, इस योजना के तहत केन्द्र सरकार विदेश में अपने प्रोडक्ट्स का निर्यात करने वाले उद्यमियों को ब्रांडिंग खर्च की पचास फीसदी राशि देती है… बीते साल खाद्य प्रसंस्करण विभाग के लिए ही केन्द्र सरकार ने इस योजना के तहत ग्यारह सौ करोड़ रुपयों का खर्च किया है और इस साल इस योजना में विभाग का बजट 137 फीसदी बढ़ा दिया गया है… केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा कि पीएम मोदी विदेशों में भारत का लोहा मनवाने के इच्छुक हर उद्योगपति के हिमायती हैं इसीलिए पीएलआई स्कीम के तहत सिर्फ फूड प्रोसेसिंग ही नहीं कई विभागों के तहत उद्यमियों को इसका फायदा दिया जा रहा है।

Related posts

कांग्रेस ने नरयावली मुख्यालय पर निकाली भारत जोड़ो यात्रा

Bundeli Khabar

अब बिजली बिल की उगाही करेंगे स्थानीय युवक

Bundeli Khabar

हाइवे मार्ग पर बैठने वाले पशुओं को कराएं गौशाला में शिफ्ट-कलेक्टर

Bundeli Khabar

Leave a Comment

error: Content is protected !!