28.9 C
Madhya Pradesh
May 19, 2024
Bundeli Khabar
Home » सीएम हेल्प लाईन की शिकायतों का निराकरणऔर बारिश पूर्व मेंटेनेन्स सुनिश्चित किया जाए- कलेक्टर
मध्यप्रदेश

सीएम हेल्प लाईन की शिकायतों का निराकरणऔर बारिश पूर्व मेंटेनेन्स सुनिश्चित किया जाए- कलेक्टर

दमोह(भारती शर्मा)- राजस्व कोर्ट पुनः खुलने पर कोर्ट केसेस में ध्यान दें। पीएम किसान, सीएम किसान योजना पर हितग्राहियों को जोड़ने की कार्यवाही पूर्ण की जाए। विद्युत विभाग सीएम हेल्प लाईन की शिकायतों का निराकरण और बारिश पूर्व मेंटेनेन्स सुनिश्चित करें। इस आशय के निर्देश आज अपने तहसील हटा भृमण के दौरान अधिकारियों की एक बैठक में दिए। बैठक में एसडीएम श्री गगन विसेन सहित हटा सब डिवीजन के अधिकारी गण मौजूद थे।सम्बन्धित अधिकारी से कहा हटा और पटेरा की 50-50 आंगनवाड़ी आईएसओ सर्टिफाइड एवम किचन गार्डन का निर्माण किया जाये। SAM एवम NRC से बच्चो पर विशेष ध्यान देकर स्थिति पर निगरानी के सख्त निर्देश दिए। बीएमओ को यूआईपी के तहत टीकाकरण सुनिश्चित कर मौसमी बीमारी से रोकथाम की तैयारी करने निर्देशित किया। उपलब्ध स्टॉक के बारे में विस्तार से चर्चा की गई, साथ ही कोविड के दौरान प्राप्त ऑक्सीजन सिलेंडर का एक ऑक्सीजन बैंक निर्मित करने के साथ कोविड के नए संक्रमण केसेस को कोविड केयर सेंटर में रखने के निर्देश दिए और कांटेक्ट ट्रेसिंग पर जोर देने की बात कही। शिक्षा विभाग आगामी गणवेश एवम पाठ्य पुस्तक वितरण तथा यूडीआइसीई पर बेहतर काम करें। कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी को निर्देश दिए गेहूँ खरीदी पेमेंट एवम आगामी 3 दिनों में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत राशन का वितरण सुनिश्चित किया जाए। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग नल-जल योजना एवम प्रस्तावित नए बोरों का खनन तीव्र गति से कराये जाए। कृषि अधिकारियों से खाद की उपलब्धता एवम आगामी बुवाई के मद्देनजर फील्ड पर तैनाती सुनिश्चित करने निर्देश दिए। मुख्य नगर पालिका अधिकारी शासन द्वारा निर्धारित कर जमा करवाएं तथा सीईओ आयुष्मान कार्ड में प्रगति लाए। सभी विभाग अंकुर योजना के अंतर्गत रजिस्टर हों तथा लोक निर्माण विभाग आगामी वर्षा काल के मद्देनजर पुल-पुलियाओं पर चौकसी रखना शुरू करें।

Related posts

नगर परिषद अध्यक्ष सहित सीएमओ को सात साल का कारावास

Bundeli Khabar

आरडीसी के टोल प्लॉजा पर अधिमान्य पत्रकारों को छूट

Bundeli Khabar

बजट 2022 को लेकर सामने आया कृषि मंत्री का बड़ा बयान

Bundeli Khabar

Leave a Comment

error: Content is protected !!