19.8 C
Madhya Pradesh
September 19, 2024
Bundeli Khabar
Home » अवैध उत्खनन करने वाले एसडीएम की झनक पड़ते ही हुए रफूचक्कर
मध्यप्रदेश

अवैध उत्खनन करने वाले एसडीएम की झनक पड़ते ही हुए रफूचक्कर


बिजावर/संवाददाता
बिजावर में अवैध उत्खनन का भी खेल दिनोदिन बढ़ता चला जा रहा है जिसके संबंध आज एक मामला सामना आया है ककरहाटी तालाब बिजावर से, चूंकि बिजावर में डिवाइडर का निर्माण कार्य किया जा रहा है जिसके लिए मिट्टी मुरम ककरहाटी तालाब से अवैध रूप से उत्खनन की जाती है आज तड़के भी ऐसा ही कुछ हो रहा था कि ठेकेदार मुन्नी लाल के कर्मचारी जेसीवी मशीन के जरिये मिट्टी मुरम का उत्खनन कर रहे थे तभी अनुविभागीय अधिकारी बिजावर को उक्त कृत्य की सूचना प्राप्त हुई और तत्परता से कार्यवाही करते हुए तालाब पहुंचे किन्तु ठेकेदार के कर्मचारियों को एसडीएम साहब के आने की झनक पहले से लग गई और एसडीएम बिजावर के आने से पहले ही ठेकेदार के कर्मचारि जेसीवी मशीन के साथ रफूचक्कर हो गए। हालांकि अनुविभागीय अधिकारी बिजावर की तत्परता तारीफ काबिल रही, कि सूचना मिलते ही दल-बल न भेजने की अपेक्षा स्वयं ही घटना स्थल पर पहुँच गए। किन्तु किसी मुखबिर की सूचना पर अवैध खनन करने वाले मौके से फरार हो गए, किन्तु एसडीएम बिजावर द्वारा अब भविष्य अवैध खनन के मामलों पर सख्त कार्यवाही करने के लिए बोला गया एवं ऐसे लोगों को किसी की कीमत पर न बख्से जाने का आश्वासन दिया गया।

Related posts

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 10 फरवरी 2022

Bundeli Khabar

सागर सहित सात जिलों में अभी बरकार रहेगी सख्ती

Bundeli Khabar

बरगी बांध के शाम सात बजे खोले गए सात गेट

Bundeli Khabar

Leave a Comment

error: Content is protected !!