जबलपुर/ब्यूरो
डॉक्टर्स पर आए दिन हो रहे हमलों की बजह से डॉक्टर प्रोटेक्सन एक बार फिर सवालों के घेरे में आ गया है लोग पहले उन्ही चिकित्सक से इलाज कराते हैं बाद में उन्ही के साथ अभद्रता करते हैं।
ताजा मामला जबलपुर से सामने आया है जहां महिला चिकित्सक स्नेहा टी. मेठवानी के साथ मरीजों के परिजनों के साथ अभद्रता की गई, प्राप्त जानकारी के अनुसार मरीज शुभी सिंह राजपूत के परिवारजनों और स्पर्श वू-मेन क्लीनिक की संचालक डॉ. स्नेहा टी मेठवानी के बीच नोकझोंक हो गई, मामला यह था कि मरीज के परिजनों द्वारा मरीज को घर पर देखने की बात पर विवाद शुरू हुआ जो धीरे धीरे बढ़ता चला गया।
उक्त विवाद में दोनों पक्षों द्वारा पुलिस थाना मदन महल में अपनी-अपनी शिकायत दर्ज कराई गई लेकिन गौर करने वाली यह बात है ऐसे हंगामें आये दिन देखने को मिल रहे कि दबंग लोग डॉक्टर्स को परेशान कर रहे है जिससे लोगों को जीवन देने वाले चिकित्सक की सुरक्षा आज भी खतरे में है।