28.6 C
Madhya Pradesh
October 13, 2024
Bundeli Khabar
Home » गणपति विसर्जन
Uncategorized

गणपति विसर्जन

गणेश जी का विसर्जन कब और कैसे करना है :-

इस वर्ष भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि 16 सितंबर को दोपहर 3 बजकर 10 मिनट पर शुरू होकर 17 सितंबर को सुबह 11 बजकर 44 मिनट समाप्त होगी। ऐसे में अनंत चतुर्दशी 17 सितंबर दिन मंगलवार को मनाई जाएगी ।

शुभ मुहूर्त :-

  1. प्रातः 9:11 से दोपहर 1: 47 तक
  2. दोपहर 3:19 से रात्रि 3:11 तक

गणेश विसर्जन  (Ganesh Visarja‌n)

    • गणेश विसर्जन वाले दिन बप्पा पूजा में उनकी पसंदीदा वस्तु जैसे दूर्वा, मोदक, लड्‌डू, सिंदूर, कुमकुम, अक्षत, पान, सुपारी, लौंग, इलायची, हल्दी, नारियल, फूल, इत्र, फल, अर्पित करें. पूजा के समय, “ॐ गं गणपतये नमः ” मंत्र का जाप करें।
    •  जहां गणपति स्थापित किए हो वहां आरती और हवन करें.
    • गणेश जी की कपूर से आरती करें. जाने-अनजाने में हुई गलती की माफी मांगे. अगले वर्ष आने की कामना करें.
    • ॐ गच्छ गच्छ सुरश्रेष्ठ, स्वस्थाने परमेश्वर। यत्र ब्रह्मादयो देवाः, तत्र गच्छ हुताशन इस मंत्र का जाप करते हुए मूर्ति को धीरे-धीरे जल में प्रवाहित करें.

 

Related posts

पाकिस्तान से हुई दमोह वापिसी

Bundeli Khabar

प्रेस क्लब में रियलिटी शो ‘हम हैं गली गाइस बॉयज एंड गर्ल्स’ हुआ लॉन्च

Bundeli Khabar

181 में लापरवाही बर्दाश्त नही – कलेक्टर

Bundeli Khabar

Leave a Comment

error: Content is protected !!