35.5 C
Madhya Pradesh
May 6, 2024
Bundeli Khabar
Home » शासन-प्रशासन की चुप्पी के कारण भैया जी सरकार नागपुर रैफर
मध्यप्रदेश

शासन-प्रशासन की चुप्पी के कारण भैया जी सरकार नागपुर रैफर

शासन-प्रशासन की चुप्पी के कारण भैया जी सरकार नागपुर रैफर
.256 दिन से अन्न जल त्यागने से गंभीर हो गई थी तबियत
.तबियत ज़्यादा बिगड़ने से नागपुर किया रैफर
.शासन-प्रशासन ने साधी चुप्पी
जबलपुर/ब्यूरो

समर्थ सद्गुरु भैया जी सरकार को देर रात नागपुर रैफर कर दिया गया, प्राप्त सूत्रों के अनुसार अन्न जल त्यागने के कारण भैया जी सरकार की हालत 256 दिन बाद बिगड़ गई थी जिस कारण भैया जी सरकार भक्त मंडल द्वारा उनको जबलपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन देर रात हालत में सुधार न होकर और ज़्यादा बिगड़ने के कारण उनको नागपुर रैफर कर दिया गया। ज्ञात हो कि भैया जी सरकार मॉं नर्मदा के अस्तित्व के संरक्षण के लिये पिछले 256 दिनों से अन्न जल का त्याग कर शांतिपूर्ण सत्याग्रह के माध्यम से संघर्ष कर रहे थे किंतु दो दिन पूर्व उनकी तबियत ज़्यादा खराब होने के कारण उनको एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। लेकिन हालत ज़्यादा नाजुक होने के चलते देर डॉक्टर्स के परामर्श पर नागपुर रैफर कर दिया गया।

शासन-प्रशासन ने साधी चुप्पी-
समर्थ सद्गुरु भैया जी सरकार भक्त मंडल के अनुसार माँ नर्मदा के आंचल में दिन प्रतिदिन निर्माण कार्य किये जा रहे हैं जिससे नर्मदा नदी के जल स्तर भी दिन प्रतिदिन गिरता चला जा रहा है एवं हाई फ्लड लेवल में भी निर्माण कार्य किये गए हैं इन्ही सब मांगों को लेकर समर्थ सद्गुरु भैया जी सरकार पिछले 256 दिन से अन्न जल त्याग कर सत्याग्रह कर रहे हैं हालांकि इस संबंध में मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय ने भी अपना फैसला भैया जी सरकार के पक्ष में दिया था किंतु शासन प्रशासन के कानों पर जूं तक नही रेंगा और न ही इस संबंध में कोई बिशेष कार्यवाही की गई। भक्त मंडल के अनुसार पिछले 256 दिन प्रशासन अपनी चुप्पी साधे बैठा है शासन प्रशासन के उदासीन रवैये के चलते आज त्यागमूर्ति समर्थ सद्गुरु भैया जी सरकार की ये हालत हो गई है कि अन्नजल त्याग सत्याग्रह करते करते आज जीवन मृत्यु के बीच संघर्ष कर रहे है। अस्पताल में मात्र औपचारिकता के तौर पर ही अधिकारीगण हालचाल पूछने पहुंचे लेकिन मुद्दे की बात किसी ने भी नही कही। जिसके चलते नाज़ुुुक हालत में उनको नागपुर के श्री कृष्ण अस्पताल में भर्ती कराया गया।

Related posts

हर घर दस्तक

Bundeli Khabar

स्वर्णिम विजय वर्ष पर 50 किलोमीटर की मैराथन दौड़

Bundeli Khabar

ग्राम रैपुरा के अनु.जाति वर्ग के घरों पर बुलडोजर चलाने का मामला

Bundeli Khabar

Leave a Comment

error: Content is protected !!