जबलपुर / सजल सिंघई
जबलपुर जिले की कमान अब होगी लोक निर्माण बिभाग कैबिनेट मंत्री गोपाल भार्गव के हाथ में, ज्ञात हो कि गत रोज शिवराज सरकार द्वारा अपने मंत्रिमंडल को जिलों का प्रभार सौंपा गया है जिसके तहत 30 मंत्रियों को मध्यप्रदेश के सभी जिले सौंपे गए हैं जिसमें गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा और भूपेंद्र सिंह को एक- एक एवं गोपाल भार्गव को दो जिलों का प्रभारी मंत्री बनाया गया है लोक निर्माण बिभाग मंत्री गोपाल भार्गव को जबलपुर एवं निवाड़ी का पद भर दिया गया जिसके तहत अब अटके हुई ट्रान्सफर हो सकेंगे। ज्ञात हो कि शिवराज सरकार के अनुसार प्रभारी मंत्री की अनुशंसा के बाद अब स्थानांतरण किये जा सकेंगे। चूंकि कोरोना काल के चलते कर्मचारियों की स्थानांतरण प्रक्रिया शिथिल पड़ी हुई थी लेकिन जैसे ही कोरोना का प्रकोप कम हुआ वैसे ही प्रभारी मंत्रियों के हाथ जिले की कमान सौंप दी गई ताकि आगे के काम सुचारू रूप से चल सकें।
Home » गोपाल भार्गव संभालेंगे जबलपुर की कमान
next post
Related posts
- Comments
- Facebook comments