32.7 C
Madhya Pradesh
May 17, 2024
Bundeli Khabar
Home » कार्यवाहक प्रधान आरक्षकों का प्रशिक्षण
Uncategorizedमध्यप्रदेश

कार्यवाहक प्रधान आरक्षकों का प्रशिक्षण

कार्यवाहक प्रधान आरक्षको को पुलिस कन्ट्रोल रूम दमोह में दिया गया प्रशिक्षण

दमोह / भारती शर्मा

आरक्षक से पदोन्नत हुये 64 कार्यवाहक प्रधान आरक्षको का प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जिला दमोह प्रथम बैच में 35 कार्यवाहक प्रधान आरक्षक एवं द्वितीय बैच में 29 कार्यवाहक प्रधान आरक्षक को पुलिस अधीक्षक श्री डीआर तेनीवार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री शिवकुमार सिंह, निरीक्षक वीरेन्द्र बहादुर थाना प्रभारी बटियागढ़, एफ.एस.एल. अधिकारी श्रीमति किरण सिंह एवं सउनि वीरन्द्र श्रीवास्तव के द्वारा पुलिस रैग्युलेशन के अनुसार प्रधान आरक्षक लेखक गश्ती के कर्तव्य एवं थाना रिकार्ड संधारण, धारा 154 सीआरपीसी से 173 सीआरपीसी के बारे में जानकारी, घटना स्थल सुरक्षा, साक्ष्य संकलन एवं जप्ती के दौरान बरती जाने वाली सावधानिया, प्रधान आरक्षक द्वारा विवेचना के अतिरिक्त की जाने वाली अन्य कार्यवाही एवं जांच कार्यवाही, प्रकरण कायमी, विवेचना एवं गिरफ्तारी के समय बरती जाने वाली सावधानिया संबंधी विषयो पर प्रशिक्षण दिया गया।


जिले में पुलिस द्वारा वाहन चैकिंग दौरान की गई चालानी कार्यवाही

     पुलिस अधीक्षक श्री डीआर तेनीवार द्वारा दिये गये निर्देशों के तहत जिले में 303 वाहनो को चैक कर 102 वाहनो पर चालानी कार्यवाही कर 31500 चालान राशि जमा की गई।

        इस दौरान थाना पथरिया में गत दिवस 35 वाहन चैक कर 13  वाहन, थाना नोहटा में 50 वाहन चैक कर 10 वाहन, थाना जबेरा मे 30 वाहन चैक कर 06 वाहन, थाना तेजगढ में 38 वाहन चैक कर 13 वाहन, थाना कोतवाली में कुल 30 वाहन चैक कर 10 वाहन, थाना दमोह देहात में कुल 120 वाहन चैक कर 48 वाहनो का चालान किया गया।

जिले में पुलिस द्वारा पकड़ी अवैध शराब

        पुलिस अधीक्षक श्री तेनीवार के निर्देशन में थाना प्रभारी तेजगढ़ को सूचना मिलने पर ग्राम धमारा में आरोपी राकेश पिता संतोष शुक्ला उम्र 34 साल निवासी सागौनी के पास से 22 पाव देशी प्लेन शराब कीमती 2200 रूपये अवैध रूप से लिये मिला जिसे जप्त कर अप.क्र. 225/21 धारा 34(1) आबकारी एक्ट  के तहत कार्यवाही की गई। 

        थाना प्रभारी कुम्हारी को सूचना मिलने पर ग्राम कुम्हारी में आरोपी रोहित पिता अनिल जैन उम्र 20 साल निवासी कुम्हारी के पास से 20 पाव देशी प्लेन  शराब कीमती 2000 रूपये अवैध रूप से लिये मिला जिसे जप्त कर अप.क्र.  113/21 धारा 34(1) आबकारी एक्ट  के तहत कार्यवाही की गई। 

        थाना प्रभारी पटेरा को सूचना मिलने पर ग्राम पटेरा में आरोपी हाकम सींग पिता प्रसाद सींग उम्र 25 साल निवासी जमुनिया के पास से 25  पाव देशी प्लेन मसाला शराब कीमती 2500 रूपये अवैध रूप से लिये मिला जिसे जप्त कर अप.क्र.  178/21 धारा 34(1) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। 

        थाना प्रभारी नोहटा मुखबिर की सूचना मिलने पर ग्राम हथनी में आरोपी दुर्गा प्रसाद उर्फ कन्नू यादव उम्र 28 साल निवासी हथनी थाना नोहटा के पास से 20 पाव प्लेन शराब कीमती 2000 रूपये अवैध रूप से लिये मिला जिसे जप्त कर अप.क्र. 358/21 धारा 34(1) आबकारी एक्ट  के तहत कार्यवाही की गई। 

        थाना प्रभारी जबेरा को सूचना मिलने पर ग्राम पुरनहाड में आरोपी विपिन पिता हरिनारायण रैकवार निवासी पुरनहाउ के पास से 25 पाव लाल मसाला शराब एवं 30 पाव देशी प्लेन कीमती 7200 रूपये लिये मिला जिसे जप्त कर अप.क्र.  234/21 धारा 34(1) आबकारी एक्ट  के तहत कार्यवाही की गई। 

        थाना प्रभारी तारादेही को सूचना मिलने पर ग्राम तारादेही में आरोपी पंचम पिता सत्तू सिंह  उम्र 42 साल निवासी बिलहारा अवैध रूप से 26 पाव मसाला शराब कीमती 2600 रूपये लिये मिला जिसे जप्त कर अप.क्र.  74/21 धारा 34(1) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। 

        थाना प्रभारी कोतवाली को सूचना मिलने पर सवालाख मानस पाठ चैराहा के पास में आरोपी जागेश्वर पिता भागचंद रजक उम्र 30 साल निवासी बरधारी पथरिया अवैध रूप से 25 पाव देशी शराब कीमती 3000 रूपये जप्त कर अप.क्र.  678/21 धारा 34(1) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। 

Related posts

क्लेक्टर ने लगाई चौपाल

Bundeli Khabar

आप पार्टी से पार्षद का अनशन तीसरे दिन भी रहा जारी

Bundeli Khabar

फर्जीबाड़े की निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कठोर कार्यवाही की माँग

Bundeli Khabar

Leave a Comment

error: Content is protected !!