39.9 C
Madhya Pradesh
May 6, 2024
Bundeli Khabar
Home » एसीएस गृह डॉ. राजौरा एवं एडीजी श्री माहेश्वरी ने किया खरगोन का दौरा
मध्यप्रदेश

एसीएस गृह डॉ. राजौरा एवं एडीजी श्री माहेश्वरी ने किया खरगोन का दौरा

प्रभावित स्थलों को देखा एवं दोनों पक्षों से की चर्चा

भोपाल/ब्यूरो

अपर मुख्य सचिव गृह डॉ. राजेश राजौरा एवं अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री विपिन माहेश्वरी ने मंगलवार 19 अप्रैल का खरगोन का दौरा किया। उन्होंने प्रभावित स्थलों, घरों को देखा एवं दोनों पक्षों के साथ बैठक कर बातचीत की।

एसीएस डॉ. राजौरा एवं एडीजी माहेश्वरी ने खरगोन के औरंगपुरा, तालाब चौक, संजय नगर, टवड़ी मोहन टॉकीज, भाटवाड़ी, सराफा बाजार आदि क्षेत्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने प्रभावित व्यक्तियों के क्षतिग्रस्त घरों को भी देखा तथा उनसे बातचीत कर हाल जाने। साथ ही उन्हें आश्वस्त किया कि सरकार उनकी हर संभव मदद करेगी।

प्रशासन और पुलिस के दोनों वरिष्ठ अधिकारियों ने नवीन कलेक्ट्रेट भवन में दोनों पक्षों के साथ पृथक-पृथक बैठक की। उन्होंने सभी से मिल-जुलकर रहने एवं शांति बनाये रखने को कहा है। उन्होंने आश्वस्त किया है कि उपद्रवियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी। बैठक में प्राप्त सुझावों पर भी अमल किया जायेगा।

बैठक में पूर्व कृषि राज्य मंत्री बालकृष्ण पाटीदार, विधायक रवि जोशी, पूर्व विधायक बाबूलाल महाजन, श्री मनोज रघुवंशी, रंजीत डंडीर, राजेन्द्र राठौड़, श्री परसराम चौहान, श्री कल्याण अग्रवाल, कैलाश अग्रवाल, ओमप्रकाश पाटीदार, श्री श्याम महाजन, शालिनी रातोरिया, श्री प्रकाश रत्नपारखी, मोहन जायसवाल, सदर अल्ताफ आजाद, इस्माइल पठान, सदस्य फारुक टाटा, पूर्व सदर हनीफ खान, इमरान खान, जमियत उलेमा हिन्द के अध्यक्ष हाफिज चांद एवं बोहरा समाज के अध्यक्ष सैफुद्दीन बोहरा उपस्थित रहे।

Related posts

टीकारण प्रोत्साहन प्रथम पुरुस्कार 15 हजार रुपये नगद

Bundeli Khabar

शिखर जी आंदोलन: जैन तीर्थ शिखर के लिए समाज हुआ लामबंद

Bundeli Khabar

बिजावर: कृषि विभाग की मनमानी किसानों पर भारी

Bundeli Khabar

Leave a Comment

error: Content is protected !!