छिंदवाड़ा / ब्यूरो
छिंदवाड़ा : छापाखाना वार्ड नं.29 स्थित अष्टभुजा दुर्गा मंदिर की दानपेटी का ताला तोड़कर चोरो ने लगभग दस हजार की राशि मे हाथ साफ कर दिया घटना देर रात की बताई जा रही है मन्दिर के सेवादार चंचलेश साहू ने बताया कि अष्टभुजा दुर्गा मंदिर में पूर्व में भी 2 बार चोरी हो चुकी है।

इसबार चोरो ने हैट्रिक बना दी है मामला थाना कोतवाली के अंतर्गत आता है आज मन्दिर से जुड़े चीकू पाल,गोलू साहू,रूपेश गोवनेकर,प्रदीप साहू,दीपक साहू सहित अन्य ने कोतवाली थाने में लिखित शिकायत की जिसपर ASI सल्लाम ने मामला जांच में लेकर छानबीन शुरू करदी है।