23.8 C
Madhya Pradesh
September 12, 2024
Bundeli Khabar
Home » चोरी गए वाहन माल बरामद
क्राइम

चोरी गए वाहन माल बरामद

थाना सिटी कोतवाली क्षेत्र से चोरी गई दो मोटरसाइकिल सहित आरोपियों को किया गिरफ्तार

छतरपुर(मोहम्मद साजिद)- थाना सिटी कोतवाली छतरपुर के अपराध क्रमांक 361/21 धारा 379 भादवि तथा अपराध क्रमांक 379/21 धारा 379 भादवि मे चोरी गई मोटरसाइकिल की तलाश हेतु पुलिस अधीक्षक छतरपुर के मार्गदर्शन में व नगर पुलिस अधीक्षक छतरपुर के निर्देशन में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली अरविंद दांगी द्वारा तीन आरोपियों चांद खान पिता सफी और पगी साईं उम्र 22 साल निवासी मस्जिद के पास ईसानगर तथा राजू उर्फ मंगल सिंह यादव उमर 19 साल निवासी विक्रमपुर थाना राजनगर से एक हीरो हौंडा स्प्लेंडर मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी 16 एमजी 4787 जप्त की गई है व आरोपी रविंद्र और मुकेश शुक्ला पिता राकेश शुक्ला उमर 28 साल निवासी ग्राम बारी थाना गढ़ी मलहरा जिला छतरपुर हाल सटई रोड छतरपुर के कब्जे से अपाचे मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी 16 एमआर 3451 जप्त कर आरोपीगण को गिरफ्तार किया गया है संपूर्ण कार्यवाही में थाना सिटी कोतवाली उप निरीक्षक देवेंद्र सिंह यादव उप निरीक्षक सुरेंद्र सिंह मरकाम प्रधान आरक्षक चालक अशोक तिवारी कार्यवाहक प्रधान आरक्षक राज नारायण भट्ट आरक्षक राकेश कुशवाहा कार्यवाहक प्रधान आरक्षक जगदीश व रफीक, संतराम आरक्षक रूपेश, राजकुमार राजपूत की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Related posts

छतरपुर: अपराधी एवं माफिया के खिलाफ कार्यवाही चालू

Bundeli Khabar

अन्तर्राज्यीय सैक्स रैकेट का खुलासा

Bundeli Khabar

हत्या : पुलिस ने तीन हत्यारों को किया गिरफ्तार

Bundeli Khabar

Leave a Comment

error: Content is protected !!