25.2 C
Madhya Pradesh
October 5, 2024
Bundeli Khabar
Home » रक्तदान महादान “विश्व रक्तदान दिवस”
मध्यप्रदेश

रक्तदान महादान “विश्व रक्तदान दिवस”

भोपाल- मानव जीवन की शिराओं में रक्त रूपी जीवन प्रवाहित होता रहता है। इसलिये कहा जाता है कि रक्त दान करने से बड़ा कोई दूसरा दान नही है। आज 14 जून विश्व रक्त दान दिवस के रूप में मनाया जाता है। विश्व रक्तदान दिवस पर मध्यप्रदेश थैलेसीमिया वेलफेयर सोसायटी द्वारा जनजागरूकता कार्यक्रम चलाया जाएगा। थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों के लिए काम कर रही संस्था मध्यप्रदेश थैलेसीमिया वेलफेयर सोसायटी के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर शर्मा ने बताया कि मध्यप्रदेश में 30 हज़ार से ज्यादा बच्चे थैलेसीमिया से पीड़ित है, जिन्हें हर 15 दिन में खून चढ़ाना पड़ता है। कोरोना संकट में थैलेसीमिया पीड़ितों को ब्लड डोनर नहीं मिलने की वजह से बहुत परेशानी हुई, अब नंदानगर क्षेत्र में ब्लड बैंक शुरू होने से ऐसे इमरजेंसी के हालात में पीड़ितों को परेशान नहीं होना पड़ेगा।
अध्यक्ष चंद्रशेखर शर्मा ने बताया कि सोसायटी पिछले 30 साल से इस अभियान में जुटी हुई है। इन्दौर की निजी क्षेत्र की इस सोसायटी को 1997 में ब्लड बैंक का लाइसेंस मिला था तथा 2007 तक ब्लड बैंक का विधिवत संचालन किया। थैलेसिमीया पीड़ितों को निशुल्क रक्त उपलब्ध कराया। बाद में ब्लड बैंक लाइसेंस के कुछ नियमों में परिवर्तन हुए और ब्लड बैंक का आधुनिकीकरण कराया जाना अनिवार्य कर दिया गया। चूूंकि सोसायटी के पास फंड नहीं था इसलिए 2007 से अब तक ब्लड बैंक का संचालन बंद था, लेकिन अब जन सहयोग से ब्लड बैंक का आधुनिकीकरण किया गया है तथा लाइसेंस की प्रक्रिया चल रही है। पिछले दिनों सांसद शंकर लालवानी और सरकारी टीम ब्लड बैंक का मौका मुआयना भी कर चुकी है। अब सिर्फ लायसेंस का इंतज़ार है।

Related posts

प्रशासन के मौन के चलते एक और हृदयविदारक दुर्घटना

Bundeli Khabar

खाद वितरण के नाम पर किसानों को भटकना बंद करे: सुरेन्द्र चौधरी

Bundeli Khabar

अंतर्राज्यीय चोर गिरोह के 5 सदस्‍यो को पकडा, चोरी गया माल भी किया बरामद

Bundeli Khabar

Leave a Comment

error: Content is protected !!