37.2 C
Madhya Pradesh
May 8, 2024
Bundeli Khabar
Home » खाद वितरण के नाम पर किसानों को भटकना बंद करे: सुरेन्द्र चौधरी
मध्यप्रदेश

खाद वितरण के नाम पर किसानों को भटकना बंद करे: सुरेन्द्र चौधरी

डी.ए.पी खाद को लेकर जद्दोजहद कर रहे किसानों के बीच पहुंचे पूर्व मंत्री श्री सुरेन्द्र चौधरी, मौके से ही कलेक्टर दीपक आर्य से की चर्चा, सोसायटीयों व काउन्टरों को बढ़ाया जाकर खाद वितरण कराने की माँग, खाद वितरण के नाम पर किसानों को भटकना बंद करे: सुरेन्द्र चौधरी

सागर / जिले में गहराये डी.ए.पी. खाद संकट के चलते दिन भर से लाईन में खड़े रहकर खाद के लियेे जद्दोजहद कर रहे किसानों के बीच म.प्र.कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री श्री सुरेन्द्र चौधरी ने कृषि उपज मंडी स्थित खाद वितरण केन्द्र पहुंच कर मौके पर मौजूद एस. डी. एम. श्री पवन बारिया,कृषि उपज मंडी के सचिव श्री राकेश भार्गव आदि प्रशानिक अधिकारियों के साथ खाद वितरण की व्यवस्था की हकीकत जानते हुए किसानों की समस्याओं को सुनकर मौके से ही जिले के कलेक्टर श्री दीपक आर्य से चर्चा करते हुए जिला प्रशासन द्वारा  डी. ए. पी. खाद के उठाव व वितरण को लेकर बनाई गई व्यवस्था को नाकाफी बताते हुए कहा कि शासन – प्रशासन द्वारा जिले में पर्याप्त खाद उपलब्ध होने का दावा किया जा रहा हैं तो जिला मुख्यालय पर मात्र दो केंद्रों से ही खाद क्यों वितरण की जा रही हैं और किसानों की सोसायटियों को खाद न देने का क्या कारण है। उन्होंने कहा कि कोसों दूर से आये किसानों को टोकन देकर भटकाने का काम किया जा रहा हैं यही नही केंद्रो पर खाद लेने घण्टों लाईन में लगे किसानों को कभी पी. ओ. एस. मशीन का सरबर डाउन होने का तो कभी बिजली कटौती होने का बहाना बनाया जा रहा हैं। जिसका खामियाजा भोले भाले किसानों को उठाना पड़ रहा हैं। जिसे कांग्रेस पार्टी किसी भी सूरत में वर्दाश्त नही करेंगी। श्री चौधरी ने कलेक्टर श्री आर्य से माँग करते हुये कहा कि किसानों को वितरित की जाने वाली डी. ए. पी. खाद के मूल्य का निर्धारण किया जाकर किसानों की सोसायटियों के माध्यम से खाद का वितरण किया जावे तथा जिला मुख्यालय पर खाद वितरण केंद्रों को बढ़ाया जाकर  किसानों को पर्याप्त मात्रा में सरल व सुलभ तरीके से खाद का वितरण किया जावे।अन्यथा कांग्रेस पार्टी किसानों के साथ सड़को पर उतरने को वाध्य होगी जिसका सम्पूर्ण उत्तरदायित्व शासन – प्रशासन का होगा। इस दौरान श्री चौधरी के साथ मध्य प्रदेश कांग्रेस के सचिव राकेश राय, किसान कांग्रेस के उपाध्यक्ष ऋषभ जैन, युवा कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष अशरफ खान,ब्रजेन्द्र ठाकुर,नरेश पटेल, सन्दीप चौधरी,  प्रकाश चन्द्र, राकेश उपाध्याय, रामू उपाध्याय, रोहन पटेल, कैलाश कुर्मी, राकेश ठाकुर, राजभान ठाकुर, वीरेन्द्र सिंह धर्मेन्द्र कुर्मी, गोरी यादव, रमेश पटेल, हनुमत कुर्मी आदि मोजूद थे।

Related posts

शिकारियों ने तेन्दुआ को करंट लगाकर उतारा मौत के घाट

Bundeli Khabar

जिला अधिवक्ता संघ ने किया आज काम बंद

Bundeli Khabar

एक्टिव कलेक्टर: कलेक्टर ने आंगनबाड़ी केंद्र को लिया गोद एवं कोविड से प्रभावित बच्चों के शिक्षा स्वास्थ की ली जिम्मेदारी

Bundeli Khabar

Leave a Comment

error: Content is protected !!