31.7 C
Madhya Pradesh
June 18, 2025
Bundeli Khabar
Home » पर्यावरण संरक्षण के लिए ट्रस्ट की अभिनव पहल
मध्यप्रदेश

पर्यावरण संरक्षण के लिए ट्रस्ट की अभिनव पहल

बिजावर (अरबिंद अग्रवाल)- बुंदेलखंड के केदारनाथ कहे जाने वाले श्री जटाशंकर धाम के लोक न्यास द्वारा पर्यावरण,पूर्वजों की स्मृति और शिवधाम आने वाले भक्तों की सुविधा के लिए अभिनव पहल की जा रही है | लोक न्यास अध्यक्ष अरविंद अग्रवाल ने बताया कि जटाशंकर मार्ग से बिजावर मार्ग पर सड़क के दोनों ओर पौधारोपण किया जाएगा इनके संरक्षण और संवर्धन का काम भी होगा | पौधारोपण की शुरुआत फिलहाल श्री जटाशंकर धाम से बिजावर की ओर वाले मार्ग पर की जाएगी | न्यास अध्यक्ष ने बताया कि जनभागीदारी के साथ ही इस मार्ग की संबंधित ग्राम पंचायतों द्वारा भी अपने-अपने कार्यक्षेत्र के इस मार्ग पर पौधारोपण करवाए जाने के संबंध में प्रयास जारी है | न्यास सचिव सुरेंद्र तिवारी ने बताया कि लोग अपने पूर्वजों की स्मृति, परिजनों के जन्मदिवस, शादी की सालगिरह या अन्य अवसरों पर पौधा लगा सकते हैं | इसके लिए ट्रस्ट द्वारा पौधा एवं ट्री गार्ड के लिए राशि के साथ ही वार्षिक दान राशि निर्धारित की गई है | उक्त पौधो का संरक्षण ट्री गार्ड लगाकर नियमित देखभाल कर की जाएगी | ट्री गार्ड पर संबंधित व्यक्ति की नाम पट्टिका भी लगाई जाएगी |
न्यास पदाधिकारियों ने बताया कि न्यास की इस अभिनव पहल से जहां सड़क के दोनों और छायादार वृक्ष लग जाने से हरियाली हो जाएगी तो वहीं शिवधाम पैदल आने वाले लोगों को वृक्ष बड़े हो जाने पर छाया की सुविधा भी मिल जाएगी | साथ ही लोग अपने पूर्वजों को इस तरह श्रद्धांजलि भी दे सकेंगे | इसके अलावा अन्य अवसरों को भी यादगार बना सकेंगे |

Related posts

पुलिस की वाहन चैकिंग पर सवालिया निशान

Bundeli Khabar

पाटन के मुख्य मार्ग पर ग्रामीणों द्वारा किया गया चक्काजाम

Bundeli Khabar

आठ अपराधी निगरानीशुदा बदमाश घोषित

Bundeli Khabar

Leave a Comment

error: Content is protected !!