28.9 C
Madhya Pradesh
May 19, 2024
Bundeli Khabar
Home » मेडिकल स्टोर बंद कराने के बाद भी संचालक कर रहे है वेक्सीन के लिए जागरूक
मध्यप्रदेश

मेडिकल स्टोर बंद कराने के बाद भी संचालक कर रहे है वेक्सीन के लिए जागरूक

पाटन(सजल सिंघई)- आज पाटन नगर में एक वाकया सामने आया कि बरिष्ठ अधिकारियों के चलते अपनी चलानी कार्याही करने की औपचारिकता के चक्कर मे मेडिकल स्टोर को बंद करवा दिया। अभी हाल ही में ऐसा वाकया मुरैना जिले से सामने आया था जहाँ मेडिकल स्टोर का चालान कर दिया गया था जिसके फलस्वरूप मेडिकल स्टोर वालों ने हड़ताल के दी थी हालांकि यह मंजर पाटन में सामने नही आया और यहां मेडिकल संचालक ने प्रशासन का सहयोग करते हुए लोगों को वेक्सीनेसन के लिए जागरूक किया।

सिंघई मेडिकल स्टोर पाटन

प्राप्त सूत्रों के अनुसार एसडीएम पाटन सहित पूरा अमला चलानी कार्यवाही के लिए निकला किन्तु मेडिकल स्टोर को केवल वेक्सीनेसन का आधार ले कर बंद करवा दिया हालांकि मेडिकल स्टोर के मालिक का वेक्सीनेसन हो चुका था किंतु दुकान के तीन कर्मचारियों में से केवल एक कर्मचारी का नंबर नही आने से वेक्सीनेसन नही हो सका। जिसके चलते दुकान में ताला डाल दिया गया। जिस बात मेडिकल संचालक को अफसोस नही बल्कि समझदारी का परिचय देते लोगों से वेक्सीनेसन की अपील की। और प्रशासन को ऐसी कार्यवाहियों के लिए बधाई दी।

Related posts

खंडहर में मिला युवती का नरकंकाल

Bundeli Khabar

80 लाख जब्त: आईपीएल सट्टे मामले में पुलिस को मिली बड़ी सफलता

Bundeli Khabar

बिजावर सटई के आसपास खुले आम बेची जा रही शराब

Bundeli Khabar

Leave a Comment

error: Content is protected !!