35.8 C
Madhya Pradesh
May 13, 2024
Bundeli Khabar
Home » पर्यावरण दिवस पर क्षेत्रीय बिधायक ने कन्या हायर सेकंडरी एवं थाना परिसर में किया पौधरोपण।
मध्यप्रदेश

पर्यावरण दिवस पर क्षेत्रीय बिधायक ने कन्या हायर सेकंडरी एवं थाना परिसर में किया पौधरोपण।

बड़ामलहरा(टिंकू गोस्वामी)-पर्यावरण संरक्षण एवं सवर्धन को लेकर बिश्व पर्यावरण दिवस पर क्षेत्रीय बिधायक एवं खाद्य नागरिक आपूर्ति निगम के अध्यक्ष कु.प्रधुम्न सिंह लोधी ने आज शनिवार को बड़ामलहरा में अलग अलग जगह पौधारोपण किया गया बड़ामलहरा की कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल एवं पुलिस थाना परिसर में बृक्षारोपण किया गया।हायर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित कार्यक्रम मे दीपप्रज्वलित कर पौधरोपण किया ।इस मौके पर संस्था के प्राचार्य राकेश तिवारी, सांसद प्रतिनिधि सुनील मिश्रा,एवं आनंद सिंह बुन्देला मौजूद रहे।इस अबसर पर आपने अपने संबोधन में कहा कि पर्यावरण प्रदूषित हो रहा है इसे रोकने के लिए हम रोज पौधे लगाये।पौधरोपण इस संकल्प के साथ करें कि पौधों को बचाने की जबावदेही हमारी है।जिस तरह हम पुत्र का पालन पोषण करते है उसी अनुरूप हम इन पौधों की देखभाल करें । बाद में पुलिस थाना परिसर मे आयोजित गरिमामय समारोह मे विधायक ने एक सौ एक पौधों का रोपण किया बृक्षारोपण के इस कार्यक्रम में एसडीएम बिकास कुमार आनंद एसडीओपी राजाराम साहू,सीएमओ प्रदीप रिछारिया,थाना प्रभारी जगत पाल सिंह, बरिष्ठ भाजपा नेता डा.रमेश असाटी,मानिक शर्मा, सुनील अबस्थी,जीत सिंह यादव, डा.राजेश शर्मा आदि के अलावा पुलिस स्टाफ एवं भाजपा कार्यकर्ताओ ने अपनी सहभागिता निभाई।

Related posts

छः महीनों में तैयार हो जिले का पहला विद्युत शव-दाह गृह

Bundeli Khabar

लूट: हवाई फायर करते हुए दिन दहाड़े लूट

Bundeli Khabar

प्राकृतिक_आपदा के प्रकरणों में शिथिलता नही बरते- कलेक्टर छतरपुर

Bundeli Khabar

Leave a Comment

error: Content is protected !!