39.8 C
Madhya Pradesh
May 19, 2024
Bundeli Khabar
Home » जन अभियान परिषद के द्वारा वृहद स्तर पर हुआ पौधारोपण
मध्यप्रदेश

जन अभियान परिषद के द्वारा वृहद स्तर पर हुआ पौधारोपण


पौधारोपण अभियान का जिला पंचायत सीईओ ने किया शुभारंभ

जबलपुर(सजल सिंघई)- जनपद पंचायत सिहोरा के अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोसलपुर मे शनिवार को विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के अंतर्गत गठित ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति गोसलपुर के अध्यक्ष हेमचंद असाटी के संयोजन मे आयोजित वृहद पौधारोपण कार्यक्रम में जिला पंचायत जबलपुर की मुख्य कार्यपालन अधिकारी रिजु बाफना सिहोरा एसडीएम जे.पी यादव मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सिहोरा आशादेवी पटले ने इस पौधारोपण अभियान का पौधा रौपकर शुभारंभ किया एवं समिति के सदस्यों का उत्साहवर्धन किया ज्ञात हो की प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मंशानुसार जन जन के सहयोग से प्रदेश के हरित क्षेत्र में वृद्धि लाने हेतु एवं पर्यावरण को स्वच्छ और प्रकृति को प्राणवायु से मजबूत करने करने के उद्देश्य
विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर प्रस्फुटन समिति गोसलपुर के द्वारा आयोजित इस पौधारोपण कार्यक्रम में एक सैकड़ा छायादार एवं फलदार पौधौ के साथ अनेक प्रजाति के पौधे रोपे गए आम कचनार कटहल सीताफल पीपल बरगद कदम नीबू अमरूद सहित अनेक प्रजातियों के पौधों का रोपण किया गया, इस मौके पर डॉ दीपक गायकबाड़ पटवारी नीरज कुररिया पटवारी विष्णुशंकर धुर्वे सचिव अनिलदत्त तिवारी जनपद सदस्य मनीष पटेल एएनएम रेखा भंडारभर ज्योति राजभर उर्मिला काछी श्रीमती एचआर जायसवाल रोशनी तिवारी डॉ.प्रियंका पांडे असगर खान आंगनवाड़ी कार्यकर्ता माया झारिया कमल पटेल पूर्व जनपद सदस्य अनिल चौधरी सुरेंद्र पाटसकर श्वेवतांक पालीवाल अनूप सोनी दीपक पटेल इंद्रगोपाल पटेल मथुरा यादव सुधा लोधी आरक्षक अवधेश कुशवाहा दीपक प्रीतवानी महेश दाहिया व कई विभागों के शासकीय कर्मचारी व स्वयंसेवी संस्थाओं के पदाधिकारी उपस्थित थे

Related posts

अतिक्रमण: प्रसाशन ने मुक्त कराई 13 करोड़ 50 की भूमि

Bundeli Khabar

गृह विभाग का कारनामा: किसी के रिटायरमेंट तो किसी की मृत्यु के बाद किये जा रहे ट्रांसफर

Bundeli Khabar

वन विभाग की निष्क्रियता से चोरों के हौसले बुलंद

Bundeli Khabar

Leave a Comment

error: Content is protected !!