32.1 C
Madhya Pradesh
May 4, 2024
Bundeli Khabar
Home » पूर्व संसदीय सचिव बेबी राजा ने नागरिकों से की अपील
मध्यप्रदेश

पूर्व संसदीय सचिव बेबी राजा ने नागरिकों से की अपील

टीकमगढ़(भूपेंद्र बशिष्ठ)– पूर्व संसदिय सचिव एवं खरगापुर के महाराजा सुरेंद्र सिंह उर्फ बेबी राजा ने वेक्सीनेसन के संदर्भ में आम लोगों को जागरूक किया। उन्होंने आम जन से अपील करते हुए कोरोना वेक्सीन की उपयोगिता को समझाया। ज्ञात है कि बेबी राजा समय समय पर अपने क्षेत्र की जनता के सहयोग के लिए जाने जाते हैं और समय समय उनके सुख दुख में अपनी सहभागिता दर्ज कराते हैं। जिससे खरगापुर पुर सहित पूरे टीकमगढ़ जिले में उनकी छवि राजनेता से ज़्यादा एक समाजसेवी की बनी हुई है। जो अक्सर जनता हित के कार्य करते रहते हैं।

विनम्र निवेदन –कोरोना वायरस की प्रथम लहर से दूसरी लहर बहुत ही घातक थी जिससे हमने कई अपनों को खो दिया है असमय मौत की भयानक मैंने उन परिवारों में जाकर महसूस की ।जो अपने लोगों को रोता विलखता जीवन भर को छोड़कर चले गये । अब तीसरी लहर आने के संकेत भी शुरू हो गये हैं ऐसे में परिजनों को सुरक्षित करने का एकमात्र उपाय है कोरोना वैक्सीन लगवाना । पर किसी शातिर खोपड़ी ने सुनियोजित ढंग से वैक्सीन के साईड इफेक्ट की अफवाह फैला दी । यह अफवाह उनके द्वारा फैलाई गयी है जो आपका अच्छा नहीं चाहते हैं । यदि ऐसा होता तो हमने अपने भाईयों बेटा बेटियों को वैक्सीन क्यों लगवाते आप सभी को भी मैं अपने परिवार की तरह चाहता हूँ मानता हूँ । मैं आपके नुकसान पर लड़ने मरने को तैयार रहता हूँ । आप सब आने वाले समय में स्वस्थ रहै सुरक्षित रहै सुखी रहैं ऐसी कामना करता हूँ । और हाथ जोड़कर विनती करता हूँ कि मेरे परिवार की तरह आप भी 18 साल से उम्र से अधिक के भाई बहिन हायर सेकेंडरी स्कूल खरगापुर में आधार कार्ड सहित उपस्थित हो कर वैक्सीनेशन करा कर महामारी से सुरक्षित हों ।- बेबी राजा खरगापुर

Related posts

पाटन: बड़े हर्षोल्लास के साथ शासकीय कार्यालयों में किया गया ध्वजारोहण

Bundeli Khabar

आपचन्द की बदलेगी तस्बीर – कलेक्टर सिंह

Bundeli Khabar

पत्रकार के घर से लाखों के जेवरात ले उड़े चोर

Bundeli Khabar

Leave a Comment

error: Content is protected !!