खजुराहो(तुलसीदास सोनी)-खजुराहो के जैन मंदिर स्थित पाहिल निकेतन में कोविड-केयर सेंटर से डिस्चार्ज हुए आज मरीजों को क्रांति युग समाज कल्याण खजुराहो के द्वारा फल व मास्क वितरण के साथ उनकी विदाई की गई । खजुराहो की क्रांतियुग समाज कल्याण समिति के अध्यक्ष कपिल सिंह बुंदेला के द्वारा कोविड-केयर सेंटर पहुंचकर डिस्चार्ज हुए मरीजों को फल वितरण के साथ वैक्सीनेशन के लिए भी प्रेरित किया गया साथ ही समझाइश दी गई कि वह अपने गांव जाकर अन्य लोगों को भी वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करें, इस अवसर पर कोविड-केयर सेंटर की व्यवस्थाओं को देख रही डॉ कविता सिंह बुंदेला के अलावा संगठन के पूरन सिंह सिकरवार, राजू चौबे, अखिलेश तिवारी, राम विशाल पाल विशेष तौर पर उपस्थित रहे । कोविड-केयर सेंटर से डिस्चार्ज हुए मरीजों ने यहां की व्यवस्थाओं के संदर्भ में संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें यहां आकर किसी भी तरह की कोई समस्याओं का सामना नहीं हुआ बल्कि पूर्णता स्वस्थ होकर अपने घर वापस जा रहे हैं ।
Home » खजुराहो कोविड केयर सेंटर से डिस्चार्ज हुए मरीजों को किए गए फल वितरित
previous post

