*खजुराहो में खुलेगा उड़ान प्रशिक्षण अकादमी*……
खजुराहो(तुलसीदास सोनी)- पर्यटन नगरी खजुराहो एयरपोर्ट जोकि अभी तक हवाई सेवाओं के ना होने से सुन- सान रहता था वही हवाई अड्डा उड़ान प्रशिक्षण अकादमी खुलने से गुलजार हो जाएगा तथा खजुराहो एयरपोर्ट में गतिविधियां संचालित हो कर एक और सौगात खजुराहो को मिली है जिससे अब पिछड़े बुंदेलखंड के युवा भी पायलट बन हवा में उड़ान भर सकते हैं । खजुराहो लोकसभा क्षेत्र से सांसद श्री विष्णु दत्त शर्मा जी के विशेष प्रयासों के चलते जहां एक से बढ़कर एक उपलब्धियां क्षेत्र को प्राप्त हो रही हैं उन्हीं में से यह एक और क्षेत्र को सौगात के तौर पर देश के पांच हवाई अड्डों में 8 नई उड़ान प्रशिक्षण अकादमीयां स्थापित की जाएंगी जिसमें मध्य प्रदेश से खजुराहो शामिल है, अन्य अकादमीयां कर्नाटक के बेलगावी – कलबुर्गी, महाराष्ट्र के जलगांव, आसाम के लीलाबाड़ी सहित खजुराहो हवाई अड्डा 8 नई उड़ान प्रशिक्षण अकादमी के लिए चयनित की गई हैं । इन स्थानों को मौसम, सिविल और सैन्य- ट्रैफिक को ध्यान में रखते हुए बड़े सावधानी से चुना गया है , जिनमें भारत को वैश्विक पायलट प्रशिक्षण केंद्र बनाने के उद्देश्य से इन अकादमियों की स्थापना की जाएगी, जिसमें भारतीय कैडेटों के विदेशी अकादमियों में जाने से रोका जा सकेगा, प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त यह उड़ान प्रशिक्षण अकादमी शीघ्र ही खजुराहो में खुलकर तैयार हो जाएगी जिसका लाभ बुंदेलखंड अंचल से प्रतिभावान वह छात्र भी हो सकते हैं जो उड़ान क्षेत्र में अपनी रुचि रखते हैं । बुंदेलखंड अंचल के लिए यह एक सांसद खजुराहो बी.डी शर्मा के द्वारा प्रदत्त वह अनमोल उपहार है जिसका आने वाले समय में सुखद परिणाम देखने को मिलेगा तथा रोजगार के नए अवसर प्रदान होंगे ।