
जबलपुर(सजल सिंघई)- राज्य सभा सांसद और कांग्रेस के बरिष्ठ नेता श्री विवेक कृष्ण तन्खा जी ने आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कटंगी को ई-एम्बुलेंस की सुविधा प्रदान की। कोरोना काल मे स्वास्थ सुविधाओं को दृष्टिगत रखते हुए श्री तन्खा ने कटंगी अस्पताल को ये सुविधा मुहैया कराई है। गैर तलब है की राज्य सभा सांसद श्री तन्खा पूर्व में भी जबलपुर में ई-एम्बुलेंस प्रदान कर चुके हैं ई-एम्बुलेंस प्रदान करने हेतु उनके प्रतिनिधि में तौर पर पाटन विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक और कांग्रेस के नेता श्री नीलेश अवस्थी उपस्थित रहे। चूंकि इस एम्बुलेंस की खास बात यह है की इसमे कोई ईंधन खपत नही होता है यह मात्र बैटरी चार्जिंग के जरिये चलती है और यह वाहन पूर्णतः प्रदूषण रहित है साथ ही जहाँ छोटी छोटी गलियों में बड़े वाहन अंदर नही जा सकते है वहाँ यह सुगमता से चली जाती है। खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ आदर्श विश्नोई जी द्वारा श्री विवेक कृष्ण तन्खा एवं नीलेश अवस्थी जी का आभार प्रकट किया गया। डॉ. विश्नोई जी के अनुसार जब कोरोना काल में वाहन सुविधा की एक बड़ी जरूरत मानी जा रही है ऐसे में माननीय सांसद जी द्वारा उठाया गया यह कदम बहुत सराहनीय है।और ऐसी पहल का समस्त खंड चिकित्सा स्टाफ स्वागत एवं आभार प्रकट करता है।
