दिल्ली – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएमओ में बैठक के दौरान विहार, बंगाल और झारखंड को 1000 करोड़ का राहत पैकेज आवंटित किया। पीएमओ से जारी जानकारी के आधार देश के जिन क्षेत्रो में यास तूफान ने तबाही मचाई है वहाँ एक हजार करोड़ की राहत प्रदान की जाएगी , प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त आपदा में हताहत लोगों का मुआबजा आवंटित किया जा जाएगा जिसके तहत इस आपदा में जान में गवाने वाले लोगों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये की सहायता एवं घायल हुए लोगों को 50 – 50 हजार की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। तूफान ने बंगाल, विहार और झारखंड में सबसे ज़्यादा तबाही मचाई है जिसमे लगभग 12 लाख लोग प्रभावित हुए हैं। एक हजार करोड़ के राहत पैकेज में 500 करोड़ रुपये की सहायता तत्काल जारी की जाएगी एवम 500 करोड़ की दूसरी क़िस्त सर्वेक्षण के उपरांत दी जाएगी। पीएमओ ने बयान जारी कर कहा है कि केंद्र सरकार चक्रवात में हुए नुकसान का आंकलन करने एक अंतर मंत्रालयी दल गठित करेगी जो सर्वेक्षण कर अपनी रिपोर्ट पेश करेगा जिसके आधार पर सहायता राशि मे परिवर्तन भी किया जा सकता है।
