36.4 C
Madhya Pradesh
May 14, 2024
Bundeli Khabar
Home » डायल 100 पर ड्यूटी कर रहे आरक्षको पर लाठी दण्डो से हमला
मध्यप्रदेश

डायल 100 पर ड्यूटी कर रहे आरक्षको पर लाठी दण्डो से हमला

छतरपुर(मोहम्मद साजिद)- बमीठा थाना अंतर्गत ग्राम झमटुली में आज दो आरकाक्षको पर दुकानदारों ने किया जानलेवा हमला ,दरअशल मामला लॉकडाउन के दौरान दुकान खुले होने से सुरु हुआ। क्षेत्र में जहां जहां पर बाजार लगते है वहाँ आरक्षकों की ड्यूटी लगाई गई ताकि बाजार ना लगे और कोरोना कर्फ़्यू का पालन करने एवम भीड़ न लगे, हमेशा की तरह आज भी एक आरक्षक इंद्रेश कुमार की डियूटी झमटुली में लगाई गई थी तभी एक दुकानदार अंडे की ठेला लगाए हुए था तभी आरक्षक इंद्रेश कुमार ने दुकान बंद करने को कहा तो वो दुकानदार बहस बाजी करने लगा वही बगल में तरबूज की दुकान लगाए हुए था तो उसे भी इंद्रेश कुमार द्वारा रोका वह भी अकेले रक्षक से उलझने लगा आरक्षक ने 100 डायल को बुलाया तरबूज वाले सर्वेश खटीक को आरक्षक इंद्रेश एव आरक्षक सन्त कुमार ठिलिया वाले को पकड़कर 100 डायल में बैठाने ले जा रहे थे सर्वेश खटीक दोनो आरक्षकों से भिड़ गए पुलिस ने एक डंडा सर्वेश के सिर में मार दिया सिर का खून देख जनता भड़क गई, दोनो आरक्षकों पर हमला कर दिया इंद्रेश के हाथ छुरी से हमला किया आरक्षक संत कुमार पर लाठी डंडे से हमला किया, संत भागकर कल्लू खान के घर मे घुस गया जनता ने घर मे घुसकर मारपीट की ।इसकी सूचना आरक्षक इंद्रेश कुमार के द्वारा अपने आला अधिकारियों तक बताया गया जहां पर 100 डायल के आरक्षक शांत कुमार और आरक्षक इन्द्रश कुमार एवम 100 डायल के ड्राइबर के ऊपर जनलेवाल हमला किया गया है घटना की खबर के बाद झमटुली में भारी पुलिस बल मौजूद हैं दोनो घायल आरक्षकों को अस्पताल पहुचाया गया इस घटना को लेकर गाँव मे तनाव लेकिन माहौल शांत है

Related posts

कोरोना कर्फ्यू 15 जून तक चलेगा- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह

Bundeli Khabar

पाटन: जमीन पर कम और कागजों पर ज़्यादा जल रहे हैं शासन के अलाव

Bundeli Khabar

अब बिजली बिल की उगाही करेंगे स्थानीय युवक

Bundeli Khabar

Leave a Comment

error: Content is protected !!