14 C
Madhya Pradesh
November 14, 2025
Bundeli Khabar
Home » अफ्रीकन देश बोत्सवाना से जबलपुर आई महिला का कोरोना टेस्ट
मध्यप्रदेश

अफ्रीकन देश बोत्सवाना से जबलपुर आई महिला का कोरोना टेस्ट

Bundelikhabar

जबलपुर/ब्यूरो

अफ्रीकन देश बोत्सवाना से जबलपुर आई महिला के स्वास्थ्य परीक्षण में कोरोना के फिलहाल कोई लक्षण नहीं.

विदेश से आई महिला को लेकर जबलपुर में हड़कंप की स्थिति मच गई लेकिन अब महिला का पता चल चुका है । जिला चिकित्सालय जबलपुर में पदस्थ डॉ विभोर हजारी एवं डॉ प्रियंक दुबे के अनुसार बोत्सवाना से जबलपुर आई महिला आर्मी में कैप्टन हैं । वे यहॉं अपने देश की ओर से सेना द्वारा संचालित कॉलेज ऑफ मेटेरियल मैनेजमेंट (सीएमएम) में कोर्स करने करने आई हैं ।

डॉ हजारी के अनुसार जबलपुर आने के बाद वे दस दिन का आइसोलेशन (क्वारन्टीन) पूरा कर चुकी हैं । उन्होंने बताया कि महिला का आज सीएमएम जाकर मेडिकल चेकअप किया गया जिसमें वे पूरी तरह स्वस्थ पाई गई हैं। उनमें कोरोना के कोई लक्षण दिखाई नहीं दिये हैं ।

डॉ विभोर हजारी और डॉ प्रियंक दुबे की टीम ने बोत्सवाना की आर्मी में कैप्टन इस महिला का कोरोना टेस्ट हेतु सेम्पल भी लिया है, जिसे परीक्षण हेतु आईसीएमआर भेजा जा रहा है । ओ एल खुमो नाम की 34 वर्षीय इस महिला को बोत्सवाना में कोरोना की वैक्सीन भी लग चुकी है ।


Bundelikhabar

Related posts

अनियंत्रित जीप ने सात वर्षीय मासूम बच्ची काे रौंदा मौके पर हुई मौत।

Bundeli Khabar

गाईड लाईन का पालन न करने पर पुलिस का सख्त रवैया

Bundeli Khabar

श्री राधा निकुंज विद्या भवन में हुई फ़िल्म की शूटिंग

Bundeli Khabar
error: Content is protected !!