23.4 C
Madhya Pradesh
July 9, 2025
Bundeli Khabar
Home » संस्कार ही जीवन की असल पूंजी – विधायक अजय विश्नोई
मध्यप्रदेश

संस्कार ही जीवन की असल पूंजी – विधायक अजय विश्नोई

विधायक अजय बिश्नोई ने किया बच्चों को सम्मानित
सम्मान पाकर खिल उठे चेहरे
पाटन/संवाददाता

भाजपा जिला ग्रामीण के तत्वाधान में मेधावी छात्र सम्मान समारोह का आयोजन नगर के तान्या कॉन्वेंट हायर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित किया गया जिसमें क्षेत्र के जनप्रिय विधायक अजय बिश्नोई द्वारा बारहवीं की प्रदेश की प्रावीण्य सूची मे नौवा स्थान प्राप्त कृष्णबहादुर राजपूत , जिले मे प्रथम वेदान्शी ठाकुर ,दसवीं मे जिले मे प्रथम स्थान साक्षी विश्वकर्मा व मेधावी छात्र प्रोत्साहन सम्मान के पात्र 39 बच्चों को सम्मान पत्र व साल श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया अंत उपस्थित अतिथियों ने साल,श्रीफल और सम्मान पत्र भेंटसंस्था प्राचार्य सी एस ठाकुर को लगातार अच्छा परिणाम देने के लिये सम्मानित किया l विधायक अजय विश्नोई ने अपने उद्बोधन में बच्चों को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की साथ ही संस्कारों को जीवन की असल पूंजी बताया l

कार्यक्रम मे प्रमुख रूप से नगर परिषद अध्यक्ष आचार्य जगेंद्र सिंह,ठाकुर उदयभान सिंह,ठाकुर राकेश सिंह,एड देवेंद्र यादव ,राजकुमार सिंह,देव कुमार यादव,गजेंद्र सिंह, राघवेंद्र यादव, प्रशांत यादव,आदित्य नामदेव ,सत्यम झरिया,रामशरण लोधी,दीपक विश्वकर्मा ,कमल सिंह,राजेश दुबे ,हर्षमनोज दुबे,पवन बर्मन आदि उपस्थित रहे ।

विद्यालय के प्राचार्य सी. एस. ठाकुर,उपप्राचार्य सुजीत सिंह, शिक्षक जसपाल सिंह, अनिल पटेल, हेमंत शर्मा, नीरज पटेल, धनंजय प्यासी, महेंद्र चौबे, देवीदीन पटेल,सीताराम ठाकुर , शशांत चौधरी, विवेक भारद्वाज, अर्चना बर्मन, शालिनी ठाकुर, पूजा झरिया, स्नेहा शर्मा, आकांक्षा सिंघई, रजनी ठाकुर, आयुषी ठाकुर, व अन्य उपस्थित रहे l

Related posts

नम आंखो ने दी जान मोहम्मद को अंतिम विदाई

Bundeli Khabar

संपूर्ण ब्राह्मण मंच के प्रदेश अध्यक्ष के समर्थन में उतरा ब्राह्मण समाज

Bundeli Khabar

नगर परिषद पाटन/शहपुरा/कटंगी/मझौली में भाजपा ने फहराया परचम

Bundeli Khabar

Leave a Comment

error: Content is protected !!