21.7 C
Madhya Pradesh
September 29, 2025
Bundeli Khabar
Home » कुर्मी समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन में 45 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे
मध्यप्रदेश

कुर्मी समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन में 45 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे

Bundelikhabar

बिजावर। कुर्मी क्षत्रिय समाज का 26वां आदर्श विवाह सामूहिक सम्मेलन श्री रामघाट धाम पर समपन्न हुआ। इस समाज के सम्मेलन में 45 जोड़े विवाह बंधन में बंधे,रविवार को सुबह 09 बजे नवविवाहित जोड़ों को सारी रस्में अदा कराते हुए विदा किया गया। सभी बेटे एवं बेटियो के लिए पंडाल एवं मंडप की व्यवस्था अलग-अलग की गई। वधू पक्ष के पंडाल में 100 घराती और वर पक्ष के पंडाल में 150 बाराती ठहरे। सभी बाराती एवं घरातियो को घर जैसे कमेटी ने स्वागत सत्कार किए। लगुन पंडाप मे ही पहुंची। तत्पश्चात कमल स्टेज पर वर-वधू ने वरमाला पहनाई।

कमेटी के कार्यकर्ताओं ने इस सम्मेलन में 30 हजार लोगों को भोजन खिलाया। भोजन व्यव्स्था मे बफर सिस्टम रहा। महिला एवं पुरुष भोजन प्रसाद की सवोत्तम व्यव्स्था अलग अलग रही। कमेटी मे 55 गांव के 330 युवाओं की टीम 24 घंटे अतिथियो एवं भोजन की व्यवस्थाओ मे डटी रही।

सामूहिक विवाह सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप मे पूर्व मंत्री एवं समाज के प्रदेशाध्यक्ष रामखेलावन पटेल और विशिष्ट अतिथि तौर पर प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. घासीराम पटेल, जिलाध्यक्ष नारायण दास दद्दा,एड. सूर्य प्रकाश, विनोद पटेल, महाप्रसाद जिमीदार, रामकुमार शिक्षक, महेंद्र पटेल, कमलेश पटेल सहित अन्य समाज के लोग अतिथि तौर पर मौजूद रहे।

सभी अतिथियों ने अपना उद्बोधन देते हुए अंत में सभी 45 बेटियों को आशीर्वाद देते हुए कमेटी की सराहना की। बोले कमेटी मे समाज ने एकता दिखाते हुए सम्मेलन सम्पन्न कराया। ऐसे ही शिक्षा एवं राजनीति में सक्रिय होकर आगे बढे। दानदाताओ ने कन्याओं को उपहार भेंट किया।

विवाह की सभी रस्म बारी बारी से पूरी हुई। शाम 07 बजे बधू पक्ष एवं 08 बजे वर पक्ष आए। 02 बजे टीका एवं 05 बजे भांवर परी। रविवार सुबह 9 बजे सभी बेटियों को विदा कराई। सभी बेटियो को आर्शीवाद देते हुए सरपंच राजू पटेल ने अतिथियो का स्वागत किया। मानिकलाल शिक्षक ने संभाली मंच का सफल संचालन किया।

इस दौरान कमेटी अध्यक्ष रामेश्वर पटेल, मोहनलाल पटेल,आनंदी पटेल, नोनेलाल पटेल, डाॅ.पन्नालाल, शिवदयाल, देवीप्रसाद शिक्षक सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग मौजूद रहे। अंत मे प्रधान राजू पटेल ने 55गांव के सभी कार्यकर्ताओ एवं सहयोगियो का दिल से आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद जताया। विवाह सम्मेलन बङी धूमधाम से संपन्न हुआ।


Bundelikhabar

Related posts

चरित्र प्रमाण-पत्र पर लाल स्याही से टिप्पणी लिखने वाले दो पुलिस कर्मी हुए निलंबित

Bundeli Khabar

थाना मातगुवां पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत गुम बालिका को 24 घंटे में किया दस्तयाब

Bundeli Khabar

सिविल अस्पताल की मांग को लेकर युवाओं ने शुरू किया दीवाल लेखन

Bundeli Khabar
error: Content is protected !!