25.4 C
Madhya Pradesh
July 9, 2025
Bundeli Khabar
Home » राशन डीलर के द्वारा बरती जा रही अनियमितताएं को लेकर पार्षदगणों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
मध्यप्रदेश

राशन डीलर के द्वारा बरती जा रही अनियमितताएं को लेकर पार्षदगणों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

पाटन/संवाददाता

नगर के बस स्टेंड में संचालित शासकीय उचित मूल्य की दुकान,शिवशक्ति प्राथमिक सहकारी उपभोक्ता भण्डार के सेल्समैन अरविंद नामदेव के द्वारा की जा रही अनियमितताओं के संबंध में सत्ता पक्ष के 12 पार्षदगणों ने पांच सूत्रीय मांगों को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर बताया कि डीलर के द्वारा बिना राशन दिए ही हितग्राहियों से एक हफ्ते पहले ही अंगूठा लगवा लिया जाता है। उनको न तो राशन और न ही राशन पर्ची दी जाती है। (2) डीलर गरीब लाभार्थियों को पूरा राशन नहीं देता है, राशन की मात्रा कम कर देता है,साथ ही एक बार में पूरा राशन नहीं देता है और अनाज की गुणवत्ता भी अच्छी नहीं होती है। (3) डीलर के द्वारा गरीबों के पेट पर डाका डालकर इकट्ठा किया हुआ अनाज खुलेआम नगर के गल्ला व्यापारी,मज्जी सेठ को बेचता है जिसकी खबरें समाचार पत्रों एवं लाइव दृश्य सोशल मीडिया पर वायरल है।(4) डीलर के द्वारा पीओएस मशीन के साथ छेड़छाड़ की गई है जिसकी वजह से राशन लेने वाले लाभार्थियों के मोबाइल पर SMS नहीं पहुंचते हैं जिससे उन्हें पता ही नहीं चलता कि उनके नाम से कितना राशन निकला है। (5) निकाय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले 10 वार्डो के लाभार्थियों को इसी दुकान से राशन मिलता है और यह दुकान बस स्टेंड से संचालित हो रही है जो नियम विरुद्ध है साथ ही राशन लेने वाले बुजुर्ग,महिलाओं को राशन लेने 03 से 04 किलो मीटर दूर जाना पड़ता है जिस वजह से इसे सेंटर में संचालित करने की मांग वार्डवासी लंबे समय से कर रहे हैं। पार्षदगणों ने आगे बताया कि निकाय क्षेत्र के जरूरतमंद लोगों के हक को देखते हुए उनकी आजीविका पर विपरीत प्रभाव न पड़े इसके लिए इस पूरे मामले की जांच ईमानदारी से किसी वरिष्ठ अधिकारी से करवाई जाए एवं दोषी राशन डीलर अरविंद नामदेव पर एफआईआर की कार्यवाही की जाए ताकि राशन वितरण व्यवस्था में पारदर्शिता बनी रहे और पात्र व्यक्तियों को उनका अधिकार प्राप्त हो सके जिससे निकाय क्षेत्र में रहने वाले लाभार्थियों का भरोसा जनप्रतिनिधियों पर कायम रह सके। ज्ञापन सौंपने के दौरान जितेंद्र सिंह ठाकुर,गजेंद्र सिंह,महेंद्र सिंह ठाकुर,दीपक जैन,कैलाश पाठक,शेख अमजद,मंजू राघवेन्द्र यादव,अर्चना बल्लू पटेल,रंजीत गौंड,श्रीमति राजमणि पटेल,सत्यम मेहरा उपस्थित रहे।

 

Related posts

खरीदी केंद्रों में हो रही लगातार धांधली के विरोध में सौंपा ज्ञापन: उग्र आंदोलन की चेतावनी

Bundeli Khabar

अवैध परिवहन पर कलेक्टर की मार

Bundeli Khabar

स्व. श्री नारायण प्रसाद चौधरी जी की तृतीय पुण्यतिथि पर श्रृद्धांजली सभा का किया आयोजन

Bundeli Khabar

Leave a Comment

error: Content is protected !!