33.8 C
Madhya Pradesh
April 23, 2025
Bundeli Khabar
Home » विद्युत बिभाग की घोर लापरवाही के चलते बच्चों ने गवाई जान
मध्यप्रदेश

विद्युत बिभाग की घोर लापरवाही के चलते बच्चों ने गवाई जान

पाटन/सौरभ शर्मा
नगर मे बिजली बिभाग की लापरवाही आये दिन देखने को मिल रही है लेकिन किसी को भी इस बिभाग से इतनी बड़ी लापरवाही की उम्मीद नहीं थी, जिसने आज एक गरीब मजदूर का आँगन खाली कर दिया।

क्या है मामला:
पाटन सुरैया मार्ग से 11 केव्ही हाई वोल्टेज लाइन निकली हुई है जो सूत्रों के अनुसार कल शाम के समय टूट गई थी किन्तु बिजली बिभाग के कुम्भकरणी कर्मचारी अपनी चिरनिद्रा मे लीन रहे और पावर सप्लाई को बंद नहीं किया जिसके चलते आज सुबह एक बड़ा हादसा जनित हो गया जिसमे एक गरीब मजदूर परिवार के तीन नन्हे मुन्ने बच्चे उस हादसे का शिकार बने जिसका जानक और कोई नहीं बल्कि बिद्युत बिभाग था उक्त हादसे मुन्नी उम्र 8 बर्ष, देव प्रधान उम्र 05 बर्ष ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि गणेश उम्र 10 बर्ष को गंभीर रूप से घायल होने पर शासकीय चिकित्सालय मे भर्ती कराया गया।

गलती किस की:

प्राप्त जानकारी के अनुसार यदि हादसे को गहराई से देखा जाये तो यह बिद्युत बिभाग के निष्क्रियता का जीवंत उदाहरण है क्योंकि जेई मैडम का पूरा ध्यान केवल बिजली बिल बसूलने मे होता है मेंटेनस के मामले मे जेई और डी साहब चुप्पी साध लेते है चुंकि शासन द्वारा ज्यादा बिल बसूलने के एवज मे इन अधिकारियो कि सर्विस बुक सवर्ण अक्षरों से लिखी जाती है जिसके चलते इन लोगों कों आम आदमी कि जान कि कोई भी कीमत समझ नहीं आती है यदि कभी ग्रामीण जन इसका विरोध करते हैं तो उनके खिलाफ ये अधिकारी लामबंद हो कर पुलिस थाने एफ आई आर कराने पुलिस थाने पहुँच जाते है एवं शासकीय कार्य मे बाधा के नियमो का दुरूपयोग करते है, अब देखना यह है इतने बड़े हादसे के बाद दोषी अधिकारीयों कर्मचारियों पर कोई कार्यवाही होती है या मामला यूं ही ठंडे बस्ते मे चला जायेगा।

बाईट एसडीओपी पाटन:

इस सम्बन्ध मे अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) पाटन लोकेश डाबर का कहना है कि पुरे मामले की गंभीरता से जाँच कि जाएगी एवं घटना मे दोषी पाए जाने वालों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही कि जाएगी।

Related posts

सागर जिले में मुख्यमंत्री के निर्देश बेअसर:पूर्व मंत्री

Bundeli Khabar

अधबनी सड़क दे रही किसी बड़े हादसे को न्यौता

Bundeli Khabar

7 किलोमीटर पैदल चलकर एसपी कार्यलय शिकायत करने पहुंची 75 वर्षीय वृद्ध महिला

Bundeli Khabar

Leave a Comment

error: Content is protected !!