27.2 C
Madhya Pradesh
November 2, 2025
Bundeli Khabar
Home » प्रभास करेंगे होम्बले फिल्म्स की तीन बड़ी फिल्म
मनोरंजनमहाराष्ट्र

प्रभास करेंगे होम्बले फिल्म्स की तीन बड़ी फिल्म

Bundelikhabar

सुपरस्टार प्रभास और होम्बले फिल्म्स ने मिलकर कई फिल्मों के लिए एक खास डील की है। इस बड़े समझौते में सालार पार्ट 2 के साथ दो और फिल्में शामिल हैं जो एक के बाद एक रिलीज होंगी। ये किसी भी एक्टर और प्रोडक्शन कंपनी के बीच की अब तक की सबसे बड़ी डील मानी जा रही है।

होम्बले फिल्म्स हाई क्वालिटी वाले प्रोजेक्ट्स की एक मजबूत लाइनअप बना रहा है, जो भारतीय दर्शकों के लिए टॉप लेवल सिनेमा लाने के लिए उनकी कमिटमेंट को दर्शाता है। छोटे से शुरू करके, होम्बले एक बार प्रोडक्शन हाउस के रूप में सामने आ गया है, जो अपनी सफल और सांस्कृतिक रूप से सार्थक फिल्मों के लिए जाना जाता है। KGF चैप्टर 1, KGF चैप्टर 2, कंतारा और सालार 1 जैसी दुनिया भर में हिट होने के बाद, अब उनके पास एक रोमांचक लाइनअप है जिसमें मच अवेटेड कंतारा 2 और KGF चैप्टर 3 के साथ-साथ सुपरस्टार प्रभास की नई फिल्में शामिल हैं।
भारत के सबसे पॉपुलर सुपरस्टार में से एक प्रभास के पास कई बड़ी फ़िल्में हैं, जैसे होम्बले फ़िल्म्स के साथ सलार 2, राजा साब, स्पिरिट, कल्कि 2 और फ़ौजी। होम्बले के साथ उनकी डील से उनके इस टॉप प्रोडक्शन हाउस के साथ गहरा रिश्ता साफ झलकता है। ये डील प्रभास को होम्बले के बैनर तले चार फ़िल्मों में काम करने का मौका देती है। प्रभास जैसे व्यस्त स्टार के साथ लगातार तीन प्रोजेक्ट हासिल करना एक बड़ी कामयाबी है, जो दोनों के बीच मज़बूत विश्वास को दर्शाता है। यह पार्टनरशिप सलार पार्ट 2 से शुरू होती है, जिसका डायरेक्शन प्रशांत नील ने किया है, जिन्होंने केजीएफ 1, केजीएफ 2 और सलार पार्ट 1 जैसी फिल्मों के साथ होम्बले की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
होम्बले फिल्म्स के फाउंडर विजय किरागंदूर ने इस बड़ी पार्टनरशिप के बारे में बताया, “होम्बले में, हम कहानी कहने की ताकत में विश्वास करते हैं जो सीमाओं से परे जाती हैं। प्रभास के साथ हमारी पार्टनरशिप ऐसी टाइमलेस फिल्में बनाने की दिशा में एक कदम है जो कई पीढ़ियों को इंस्पायर और एंटरटेन करेगी।

 

@संतोष साहू, मुंबई


Bundelikhabar

Related posts

थ्रिल पैदा करता है ‘मोर्बियस’

Bundeli Khabar

टाइगर श्रॉफ की इस साल फेस्टिव सीजन में दो फ़िल्म होगी रिलीज

Bundeli Khabar

कोरोना काल में महीसा बन कर उभरे गौरीशंकर चौबे

Bundeli Khabar
error: Content is protected !!