महाराष्ट्र : 20 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव होने वाले हैं जिसके लिए आचार संहिता भी लागू हो चुकी हैं। पुलिस प्रशासन ने भी जगह जगह पर नाका बंदी कर सभी वाहनों की चैकिंग भी शुरू कर दी हैं। जिसमें पुलिस प्रशासन को सफलता मिली हैं। पुलिस प्रशासन ने एक संदिग्ध वाहन से 3.70 करोड़ रुपए के साथ 2 व्यक्ति को किया गिरफ्तार जिसकी जानकारी पुलिस प्रशासन के एक अधिकारी ने दी।
पुलिस इंस्पेक्टर दत्ता केंद्रे ने बताया कि समुद्र के तटीय जिले पालघर के वाडा में शुक्रवार 8 नवंबर को पुलिस के सतर्कता और उड़न दस्ते को इस बात की जानकारी मिली थी कि पालघर जिले से एक वैन में नकदी ले जाई जा रही है। मिली सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ने वैन को रोका और जांच करने पर वैन में से 3 करोड़ 70 लाख रुपए की नकदी बरामद की गई।’
पुलिस अधिकारी ने बताया कि वैन में सवार लोगों से जब कैश ले जाने से संबंधित आवश्यक वैध दस्तावेज मांगे गए तो वे दिखानें में विफल रहे। पुलिस इंस्पेक्टर दत्ता केंद्रे के अनुसार वैन में सवार लोगों ने पुलिस को बताया कि यह रुपए नवी मुंबई स्थित एक कंपनी से पालघर के विक्रमगढ़ ले जाई जा रही थी। दत्ता केंद्रे ने कहा कि नकदी जब्त कर ली गई है और इस मामले की जांच के लिए आयकर विभाग और निर्वाचन अधिकारियों को सूचित कर दिया गया है। वैन में मौजूद 2 लोगों को पालघर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है।
@राकेश चौबे (बेखौफ भारतीय),महाराष्ट्र