36.7 C
Madhya Pradesh
May 5, 2024
Bundeli Khabar
Home » हाई स्कूल देवरान में अतिथि शिक्षक के साथ हो रहा भेदभाव
मध्यप्रदेश

हाई स्कूल देवरान में अतिथि शिक्षक के साथ हो रहा भेदभाव

सुरेश रजक 

छतरपुर। बड़ामलहरा बंधा संकुल अंतर्गत देवरान हाई स्कूल में प्राचार्य विष्णु प्रकाश नामदेव और परमानेंट शिक्षको के द्वारा किया जाता है भेदभाव आपको बता दे की आज ग्रामीणों के द्वारा बार बार शिकायत करने के बाद देखा की देवरान हाई स्कूल में केबल 2 शिक्षक उपस्थित थे जिसमें एक परमानेंट शिक्षक ऋषि कुमार दुबे और दूसरे अतिथि शिक्षक दीपेंद्र सिंह परमार लेकिन प्राचार्य की मनमानी के शिकार हो रहे है अतिथि शिक्षक दीपेंद्र सिंह परमार उन्होंने बताया कि आज स्कूल में उपस्थित पंजी उपस्थित नहीं जिसकी वजह से दीपेंद्र सिंह के साइन नहीं हो पाए वही मजे की बात यह को जब रेगुलर शिक्षको की पंजी को देखा तो उसमें उर्मिला बिंदुआ बिना किसी को आवेदन दिए अनुपस्थित थी जब ऋषि कुमार दुबे से अवकाश हेतु आवेदन पत्र मांगा गया तो वहा पर कुछ नहीं था वही रेगुलर उपस्थित पंजी को देखा गया तो उसमें सभी रेगुलर शिक्षको के द्वारा सीएल पर साइन किए गए एवम् पंजी के साथ छेड़ छाड़ की गई है ! वही अतिथि शिक्षक दीपेंद्र सिंह ने बताया कि अगर हमे कोई आवश्यक कार्य हेतु जाना पड़ता है तो एक भी दिन की कोई रियायत प्राचार्य के द्वारा केबल अतिथि शिक्षक दीपेंद्र सिंह को नहीं दी जाती बाकी सभी शिक्षको को प्राचार्य का हाथ होने के कारण सभी लोग आए दिन अनुपस्थित होते रहते है और दूसरे दिन आकार उपस्थिति पंजी में साइन करवा लिए जाते है!ग्रामीणों का कहना है कि कोई भी शिक्षक स्कूल न तो समय पर उपस्थित होते है और न ही शाम 5 बजे तक स्कूल में रहते है, जैसे ही 3:30 बजते है सभी शिक्षक स्कूल में ताला लगा कर अपने-अपने घर वापस हो जाते है ! आज जब अतिथि शिक्षक दीपेंद्र सिंह परमार स्कूल समय स्कूल पहुंचे तो वहा अतिथि उपस्थित पंजी नहीं थी तो जब प्राचार्य विष्णु प्रकाश नामदेव को दीपेंद्र सिंह के द्वारा पंजी के स्कूल में न होने के लिए बोला गया तो बिना कोई जवाब दिए फोन काट दिया वही जब और पंजी की जानकारी निकाली तो पता चला 13/03/24 को अतिथि शिक्षिका मनोरमा सोनी अनुपस्थित थी जिसके लिए उनके घर पर पंजी को साइन करने के लिए भेजा गया था! ये हाल है देवरान हाई स्कूल के अगर रेगुलर उपस्थित पंजी को अच्छे से देखा जाए तो दूध का दूध का पानी का पानी हो जाएगा।

Related posts

धामोनी वाले बाबा के तीन दिवसीय उर्स की तैयारियां जोरों प

Bundeli Khabar

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर होगा वेक्सीनेसन महाअभियान

Bundeli Khabar

बिजावर में चरम सीमा पर हो रहा अवैध उत्खनन

Bundeli Khabar

Leave a Comment

error: Content is protected !!