34.2 C
Madhya Pradesh
May 19, 2024
Bundeli Khabar
Home » सरपंच पति के लिए वरदान साबित हो रही नगदा पंचायत
मध्यप्रदेश

सरपंच पति के लिए वरदान साबित हो रही नगदा पंचायत

बिजावर/सुरेश रजक

बिजावर जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत नगदा इन दिनों अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रही है यहां जिस तरह व्यापक पैमाने पर भ्रष्टाचार किया गया है नगदा ग्राम पंचायत स्वयं ही अपनी गाथा बयां कर रही है जहां पर महिला सरपंच श्रीमती प्रीति बाई यादव है लेकिन सरपंच के समस्त अधिकार सरपंच पति अपने कब्जे में रखते है, जहां पर देखा जाए तो सरपंच के अधिकारों का हनन भी हो रहा है और महिला सरपंच को अपना अधिकार नहीं मिल रहा है। नगदा ग्राम पंचायत के ग्रामीणों के अनुसार महिला सरपंच कभी भी ग्राम पंचायत की ग्राम सभा में नही जाती है यहां तक कि वह तो ग्राम पंचायत कार्यालय की दहलीज तक आने से परहेज करती है। जो नियमों का खुला उल्लंघन है, अब कारण जो भी हो वह सरपंच और उनके पति का निजी मामला है नगदा ग्राम पंचायत में भारी अनियमितताएं है, तथा व्यापक स्तर पर भ्रष्टाचार किया गया यहां पर दो वर्ष पूर्व आंगनवाड़ी निर्माण कार्य का भुगतान निकाल लिया गया लेकिन आंगनबाड़ी का कोई अस्तित्व तक नहीं है यहां पर शासकीय राशि का जमकर बंदरबांट किया गया है पूर्व में पदस्थ सचिव एवं सरपंच द्वारा फर्जी बिल लगाकर शासकीय राशि को ठिकाने लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ी गई वहीं भुगतान विवरण में दी जा रही भ्रामक जानकारी यहां के भ्रष्टाचार को उजागर कर रही है। उक्त मामले में पूर्व सचिव एवं सरपंच सहित उपयंत्री भी बराबर के हिस्सेदार है अगर बारीकी से जांच होती है तो भ्रष्टाचार खुली किताब की तरह स्पष्ट दिखाई देंगे।

इनका कहना :- वर्तमान सचिव से दूरभाष पर संपर्क करने पर उन्होंने अवगत कराया कि आपको जो जानकारियां प्राप्त हुई है वह सही है एवं जांच का विषय है।

विजय पाठक
पंचायत सचिव
ग्राम पंचायत नगदा

Related posts

आम नागरिक की शिकायत और समस्या का तुरंत निकरण हो- कलेक्टर

Bundeli Khabar

बड़ी कार्यवाही: खाद्य विभाग ने जब्त किया 2.64 करोड़ का खाद्य तेल

Bundeli Khabar

बिजावर दर्दनाक हादसा : करंट लगने से एक ही परिवार के छः लोगों की मौत

Bundeli Khabar

Leave a Comment

error: Content is protected !!