बिजावर । सुरेश रजक
बिजावर । बिजावर सोमवार को सुबह से ही विधानसभा क्षेत्र के ग्रामों से ग्रामीण एवं नगरवासी विधायक निवास पर पहुंचने लगे थे भाजपा प्रत्याशी राजेश (बब्लू) शुक्ला के समर्थकों में काफी उत्साह नजर आ रहा था राजेश बबलू शुक्ला अपने समर्थकों के साथ निज निवास से मैन मार्केट, बस स्टैंड, डाकखाना चौराहा, होते हुए तहसील कार्यालय पहुंचे नामांकन रैली में विशाल जनसमूह दिखाई दिया बिजावर विधानसभा – 52 के लोकप्रिय एवं विकासशील नेता राजेश (बब्लू) शुक्ला ने तहसील कार्यालय पहुंचकर नामांकन दाखिल किया। उनकी नामांकन रैली में हजारों समर्थकों का ऐतिहासिक जनसैलाब देखने को मिला।
बिजावर नगर की बात की जाए तो नगर के व्यापारियों ने अपने-अपने प्रतिष्ठान तक बंद रखे ताकि राजेश (बब्लू) शुक्ला की नामांकन रैली में शामिल हो सके। राजेश बबलू शुक्ला को अपने समर्थकों से प्राप्त हुए स्नेह पर उनको धन्यवाद दिया, उन्होंने कहा कि पूर्व की तरह इस बार भी जनता ही चुनाव लड़ रही है।