30.9 C
Madhya Pradesh
May 1, 2024
Bundeli Khabar
Home » कैंसर को लेकर जागरूकता के लिए कैंथन मैराथन
महाराष्ट्र

कैंसर को लेकर जागरूकता के लिए कैंथन मैराथन

कैंसर को लेकर जागरूकता के लिए कैंथन मैराथन में एम एस बिट्टा, समीर वानखेड़े व नीलोत्पल मृणाल रहे उपस्थित

मुम्बई। कैंसर की रोकथाम के किए और इस भयंकर बीमारी को लेकर जागरूकता फैलाने के लिए मुंबई यूनिवर्सिटी कालीना में 12 मार्च 2023 को कैंथन मैराथन का आयोजन किया गया। इसका आयोजन समाजसेवी और नन्ही गूंज विकास फाउंडेशन के ट्रस्टी नीलोत्पल मृणाल द्वारा किया गया था जहां पूर्व एनसीबी हेड और आईआरएस समीर वानखेड़े, ऑल इंडिया एन्टी टेररिस्ट फ्रंट के चेयरमैन एम एस बिट्टा अतिथि के रूप मे उपस्थित थे। साथ ही एनएसजी और इंडियन आर्मी के अधिकारी भी उपस्थित रहे। इस अनोखे मैराथन में सभी मेहमानों और प्रतिभागियों ने आतंकवाद और ड्रग्स के विरुद्ध शपथ ली।
इस मैराथन में 26/11 हमले को नाकाम करने वाले एनएसजी कमांडोज, भारतीय सेना, पुलिस, दिव्यांग और आम आदमी शामिल हुए। खास बात यह है कि इस मैराथन में दिव्यांगों ने भी व्हीलचेयर पर बैठकर दौड़ लगाई जो लोगों को हौसला देने के लिए काफी था।
नीलोत्पल मृणाल ने कहा कि कैंसर से पीड़ित व्यक्ति पूरे जीवन में अपने और अपने परिवार के लिए चिंतित रहता है। इस बीमारी की रोकथाम के किए ज़रूरी है कि हम जागरूक रहें और इस सिलसिले में अवेरनेस फैलाने के लिए कैंथन मैराथन एक ऐसा ही आयोजन है जो समाज और लोगों में जागरूकता लाएगा। इस मैराथन में बड़ी संख्या में सेना के जवान, एनएसजी के कमांडोज, स्टूडेंट्स और दिव्यांगजन शामिल हुए।
बता दें कि नीलोत्पल मृणाल का हमेशा से ये प्रयास रहा है कि एक स्वस्थ समाज की स्थापना हो, इसके लिए वह ऐसे अनेक काम पूरे भारत में करते रहते हैं।
इससे पहले नीलोत्पल मृणाल ने लाखों पेड़ पौधे लगाये हैं, दिव्यांग को रोज़गार दिलवाया है, बाढ़ पीड़ितों की मदद की है। देश मे आपसी सौहार्द बना रहे इस दिशा में उन्होंने कई कार्य किए हैं।
एमएस बिट्टा ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को आतंकवाद के खिलाफ और आईआरएस अधिकारी समीर वानखेड़े ने ड्रग्स के खिलाफ शपथ दिलाई।
नीलोत्पल मृणाल का यह प्रयास है कि समाज के तमाम वर्ग के लोगों को एक साथ लाया जाए तो आप सब आगे आइये और मिलकर हम नीलोत्पल मृणाल की इस नेक मुहिम का समर्थन दें।
गौरतलब है कि नीलोत्पल मृणाल एक दिव्यांग हैं मगर दूसरे को दौड़ता देख कर उन्हें लगता है कि वह ख़ुद दौड़ रहे हैं। इसलिए वह हर साल मैराथन का आयोजन करते हैं।
बता दें कि वर्ष 2014 में स्थापित नन्ही गूंज नीलोत्पल मृणाल द्वारा स्थापित एक फाउंडेशन है। यह फाउंडेशन उन वंचित बच्चों, अनाथों और दिव्यांग व्यक्तियों की अनसुनी और छोटी आवाजों के लिए बनाया गया है जो मदद मांग रहे हैं। आजकल के व्यस्त लाइफस्टाइल और व्यस्त दिनचर्या के कारण ये आवाजें अनसुनी हो जाती हैं, नन्ही गूंज इन सभी आवाजों को सुनने और उनके बचाव में उनकी मदद करने के लिए आगे आने का हौसला रखती है।

Related posts

तेरा अनुकंपाधारकांचा जिल्हा परिषदेच्या सेवेत समावेश

Bundeli Khabar

केडीएमसी क्षेत्र में डिस्चार्ज हुए ४७ मरीज, मिले ४८ नए मरीज

Bundeli Khabar

महा आवास अभियान पुरस्कारावर ठाणे जिल्हा परिषदेची मोहोर

Bundeli Khabar

Leave a Comment

error: Content is protected !!