38.8 C
Madhya Pradesh
May 13, 2024
Bundeli Khabar
Home » महाराष्ट्र रत्न पुरस्कार 2023 से सम्मानित हुए नमो रियल्टी के भाविक मेहता
महाराष्ट्र

महाराष्ट्र रत्न पुरस्कार 2023 से सम्मानित हुए नमो रियल्टी के भाविक मेहता

संतोष साहू,

मुंबई। महाराष्ट्र सोसायटीज वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा “महाराष्ट रत्न पुरस्कार-2023” का आयोजन मुंबई के हयात सेंट्रिक पंचसितारा होटल में संपन्न हुआ। ये पुरस्कार महाराष्ट्र में विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर काम करने वाले हस्तियों को मुख्य अतिथि मुंबई के पालक मंत्री दिपक केसरकर एवं मंगलप्रभात लोढ़ा के हाथों दिये गये। महाराष्ट्र में रियल इस्टेट क्षेत्र में एक डेवलपर के रूप में तीन पीढ़ियां का जबरदस्त अनुभव और बेहतरीन काम करने वाले नमो रियल्टी के डायरेक्टर भाविक मेहता को ‘महाराष्ट्र रत्न पुरस्कार 2023’ से सम्मानित किया गया। वर्षों पहले नमो ग्रुप बिल्डर्स एंड डेवलपर्स की स्थापना भाविक मेहता के पिता दिलीप मेहता और उनके पार्टनर भालचंद्र तुराखिया ने की थी, जो आज मुंबई के वेस्टर्न और ईस्टर्न सबर्बन में बेहतर कार्य से हाउसिंग सोसाइटीज के रिडेवलपमेंट में लोकप्रिय नाम बन गया है। नमो रियल्टी के भाविक मेहता और सागर तुराखिया प्लानिंग, एक्सक्यूशन, प्रोजेक्ट मैनेजमेंट, लायजनिंग से लेकर सेल्स की अनुभवी टीम के साथ मिलकर उन्होंने अफॉर्डेबल और लग्जरी काफी सारे प्रोजेक्टू बनाये हैं, जिसमें नमो हेरिटेज, नमो निकेतन, हाइड पार्क, जियोन, वृज निर्मल, आत्माराम सोसायटी, फाइव डायमंड-गार्डन, शांतिधाम शामिल हैं। फाइनेंस मैनेजमेंट में डिप्लोमाधारी भाविक मेहता उपनगर डेवलपर्स का बड़ा संगठन BDA-बृहन्मुंबई डेवलपर्स एसोसिएशन में सभी डेवलपर्स को लेकर दहीसर, बोरीवली, कांदिवली, मालाड में रिडेवलपमेंट के प्रोजेक्ट्स अच्छे ढंग विकसित कर रहे हैं। भाविक मेहता के अलावा अन्य पुरस्कार प्राप्त करने वाली हस्तियों में सुदेश भोसले, पद्मिनी कोल्हापुरे, पूर्व उप महापौर अरुण देव, प्रकाश दरेकर, समाजसेवी मंजू मंगल प्रभात लोढ़ा, पूर्वमंत्री कृपाशंकर सिंह, संजय पांडे, शिक्षाविद चिंतन पटेल, नृरपति माने, सीएस एस के जैन और स्वप्निल जोशी शामिल थे। कार्यक्रम में शिवसेना नेता (उद्धव ठाकरे) शंकर विरकर, पूर्व आमदार घनश्याम दुबे, अभिनेत्री ईशा कोप्पिकर, सीए रमेश प्रभु, सुनील शर्मा, राजेश उपाध्याय विशेष रूप से उपस्थित रहे।

Related posts

जल्द ही समाप्त हो रही है पीडी मीटर – ब्याज छूट और किस्त योजना

Bundeli Khabar

करदात्या नागरिकांचा अ प्रभाग क्षेत्र अधिकारी राजेश सावंत फोन उचलत नसल्याने नागरिक संतप्त

Bundeli Khabar

हरिता दि ग्रीन फूटप्रिंट फेलोशिपकडून मुंबईभरातील ५०० उद्यानांचा अहवाल सादर

Bundeli Khabar

Leave a Comment

error: Content is protected !!