34.4 C
Madhya Pradesh
April 28, 2024
Bundeli Khabar
Home » समाज के विशिष्ट लोगों को मिला राष्ट्रीय रत्न सम्मान
महाराष्ट्र

समाज के विशिष्ट लोगों को मिला राष्ट्रीय रत्न सम्मान

संतोष साहू,

एसीपी संजय पाटिल, एसीपी बाजीराव महाजन, अभिजीत राणे, दिलीप सेन, इस्माइल दरबार, अनिल काशी मुरारका, बी एन तिवारी, योगेश लखानी को मिला राष्ट्रीय रत्न सम्मान सम्मान

मुम्बई। पिछले दिनों केसीएफ फाउंडेशन द्वारा ‘राष्ट्रीय रत्न सम्मान 2023’ का आयोजन दूसरी बार मुम्बई के मेयर हॉल में सम्पन्न हुआ। समाज सेवा और मानव सेवा में उल्लेखनीय कार्य करने वालों को आयोजक कृष्णा चौहान ने यह सम्मान प्रदान किया।
इस समारोह में संजय पाटिल एसीपी, एसीपी बाजीराव महाजन, पीआई निवृत्ति बोरहड़े, संगीतकार दिलीप सेन, संगीतकार इस्माइल दरबार, गीतकार सुधाकर शर्मा, सिंगर ऋतु पाठक, अनिल नागरथ, अनिल काशी मुरारका, बी एन तिवारी, निर्देशक राजीव रंजन सिंह, एक्टर नाफ़े खान, निर्माता प्रकाश दास, अभिजीत राणे, ब्राइट आउटडोर के डॉ योगेश लखानी, राजा चौधरी, राजकुमार कनौजिया, जीनत एहसान कुरैशी, के के गोस्वामी, श्याम लाल, रैपर हितेश्वर, सोशल वर्कर दीनदयाल मुरारका, डॉ भारती छाबड़िया, सुंदरी ठाकुर, डॉ अर्चना देशमुख, समीरा शेख, सोशल वर्कर शेख शबाना इब्राहीम, पब्लिसिटी डिजायनर आर राजपाल व अन्य को राष्ट्रीय रत्न सम्मान की ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।
साथ ही इस पुरस्कार समारोह में विभिन्न समाचार पत्रों, यूट्यूब चैनल, सोशल मीडिया में सक्रिय रिपोर्टर व फोटोग्राफर भी राष्ट्रीय रत्न सम्मान 2023 से सम्मानित हुए। जिनमें दीपक साहू, संतोष साहू, देवेंद्र खन्ना, दिनेश कुमार, दिलीप पटेल, संजय अमान, शमा ईरानी, गाज़ी मोइन अंसारी, नासिर तागले, राजेन्द्र बोराडे, केवल कुमार, टिंकू चौहान, नेम सिंह का नाम प्रमुख है।
कार्यक्रम का संचालन संजय अमान ने किया। वहीं ऋतु पाठक, मंगेश कुमार के अलावा एसीपी संजय पाटिल ने स्टेज पर गाने गाकर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया।
बता दें कि कृष्णा चौहान पिछले 20 साल से मुम्बई में काम कर रहे हैं। कोविड काल के दौरान उन्होंने न सिर्फ जरूरतमंदों को राशन वितरित किया बल्कि उन्होंने भगवतगीता भी लोगों को भेंट किया।
उल्लेखनीय है कि कृष्णा चौहान न सिर्फ एक बॉलीवुड डायरेक्टर हैं, एक्टिव सोशल वर्कर हैं बल्कि अवार्ड फंक्शन करने के मामले में सबसे आगे रहते हैं।
अब 15 मार्च 2023 को डॉ कृष्णा चौहान केसीएफ प्रेजेंट्स मिस एंड मिसेज इंडिया 2023 और नारी शक्ति सम्मान सीज़न 2 का आयोजन करने जा रहे हैं। इसके ज्यूरी मेम्बर्स एसीपी बाजीराव महाजन, अंतरराष्ट्रीय मोटिवेशनल स्पीकर डॉ परीन सोमानी और सिंगर दीपा नारायण झा हैं।

Related posts

मुंबई महापालिकेच्या अर्थसंकल्पात ‘भरीव’ तरतुदी

Bundeli Khabar

एलआईसी आईपीओ की पॉलिसीधारक श्रेणी क्‍या बदलेगी खुदरा निवेशकों के आईपीओ देखने का तरीका? यहां जानें

Bundeli Khabar

समाजसेवी देवेंद्र सिंह सैनी को पितृ शोक, उनके पिता की 108 बरस की उम्र में निधन

Bundeli Khabar

Leave a Comment

error: Content is protected !!