33.2 C
Madhya Pradesh
May 19, 2024
Bundeli Khabar
Home » संत रविदास जी महाराज की जयंती पर निकली विशाल पालकी यात्रा,चल समारोह एवं शोभा यात्रा
मध्यप्रदेश

संत रविदास जी महाराज की जयंती पर निकली विशाल पालकी यात्रा,चल समारोह एवं शोभा यात्रा

सागर/ब्यूरो

पालिकी यात्रा, चल समारोह का पुष्प वर्षा कर जगह जगह हुआ स्वागत,फल मिष्ठान का किया गया वितरण ।

संत रविदास जी महराज के वचनों को आत्मसात करें :सुरेन्द्र चौधरी

सागर / संत शिरोमणी सदगुरू रविदास जी महाराज की जन्म जयंती के अवसर पर विशाल पालकी यात्रा चल समारोह और शोभा यात्रा निकाली गई। चल समारोह स्थानीय भगवानगंज स्थित बाबा साहब डाॅ. भीमराॅव अम्बेडकर की प्रतिमा से प्रारम्भ होकर अप्सरा टाॅकीज, राधा तिराहा, कटरा मस्जिद, म्यूनिसिपल स्कूल, तीन बत्ती, गौर मूर्ति, कटरा चौकी, गुजराती बाजार, होता हुआ पुनः अप्सरा टाॅकीज से भगवानगंज पहुंचा। इस अवसर पर गरवा मण्डली, विभिन्न वार्डो से आई झाकियां, अखाडों के उस्तादों का सम्मान, महिला भजन मण्डलियों समाज के चौतरागणों का जगह जगह स्वागत किया गया। पालकी यात्रा,शोभा यात्रा व चल समारोह में नन्नी बालिकायें गरवे की धुन पर थिरकती हुई, युवा नौजवान संत शिरोमणि संत श्री रविदास जी महाराज के नारों के साथ रविदास शक्ति के जयकारे लगाते हुए तथा समाज के वरिष्टजन हाथी घोडों के साथ संत रविदास जी की झाकियां विशेष आर्कषण था। पालकी यात्रा एवं चल समारोह में मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी ने शामिल होकर संत रविदास जी महाराज के वचनों ऐसा चाहू राज में मिले सबई को अन्न, छोटे बडे सब सम बसें, रविदास रहे प्रसन्न, रविदास जी महाराज के इन वचनों को आत्मसाथ करने का आव्हान कर समाज की एकता और अखण्डता बनाये रखने की बात कही। पूर्व मंत्री चौधरी ने संत शिरोमणी सदगुरू रविदास जी महाराज की जन्म जयंती के अवसर पर सफल जयंती कार्यक्रम के आयोजन पर आयोजकों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।इस अवसर पर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता राम दयाल चौबे, युवा कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष अशरफ खान, देवेन्द्र कुर्मी, सुरेन्द्र सिंह चावड़ा, अबरार सौदागर, सुनील सिंह, एड. वीरेन्द्र चौधरी,सुरेन्द्र करोसिया, सन्दीप चौधरी,दीपक कुर्मी, हर्षित तिवारी,सलमान खान आदि कांग्रेसजन मौजूद थे।

Related posts

मेडिकल कॉलेज अस्पताल के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों ने किया नगरी निकाय चुनाव का बहिष्कार

Bundeli Khabar

बैंकर्स हितग्राही को समय पर ऋण दे और अंडर फायनेंस न करे-कलेक्टर छतरपुर

Bundeli Khabar

किशनगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत हुआ सड़क हादसा, 13 लोग हुए घायल 

Bundeli Khabar

Leave a Comment

error: Content is protected !!