जबलपुर/ब्यूरो
आज अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी-कुण्डम में जीवन बीमा निगम एवं स्टेट बैंक ऑफ इंडिया द्वारा नरेंद्र मोदी के दबाव में आकर खाताधारकों के खून पसीने की कमाई को अडानी समूह में निवेश कराया गया जिससे एलआईसी के 29 करोड़ पॉलिसी धारकों एवं 45 करोड़ स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के खाताधारकों के खून पसीने की कमाई को अडानी समूह में निवेश कराया गया जिस से एलआईसी के 29 करोड़ पॉलिसी धारकों और निवेशकों को 33060 करोड़ का नुकसान हुआ है और भारतीय स्टेट बैंक एसबीआई और अन्य भारतीय बैंको का अडानी समूह पर लगभग ₹800000000 बकाया है बताया है अपने करीबी दोस्तों और चुनिंदा अरबपति मित्रों को फायदा पहुंचाने की मोदी सरकार की नीतियों के खिलाफ ज्ञापन सौंपा गया अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय मलिकार्जुन खरगे एवं मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के माननीय अध्यक्ष कमल नाथ जी के आदेशानुसार एवं जिला कांग्रेस कमेटी जबलपुर ग्रामीण के अध्यक्ष नीलेश जैन के निर्देश पर कल 6.2 2023 दिन सोमवार को दोपहर 1:00 कुण्डम स्टेट बैंक का घेराव कर ज्ञापन सौंपा गया।
जिसमें प्रभारी डॉ.संदीप सिंघई के नेतृत्व में मध्यप्रदेश महिला कांग्रेस उपाध्यक्ष श्रीमती जमुना मरावी ,पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष खिलाड़ी सिंह आर्मों, दुर्गा धुर्वे जी,ब्लॉक कांग्रेस कुण्डम अध्यक्ष दीपेन्द्र मरकाम, कार्यवाहक अध्यक्ष आशीष मिश्रा , बघराजी मंडलम अध्यक्ष सुकीर्थ त्रिपाठी , सोसल मीडिया ब्लॉक अध्यक्ष सचिन झारिया , जनपद सदस्य धरम सिंह , सुशील राय, देवी सिंह ठाकुर पाटन, जितेन्द्र पाठक पाटन, विपिन जायसवाल , प्रहलाद झारिया , मनसुख परस्ते , राजकुमार साहू , प्रहलाद साहू , राममिलन बरकड़े ,दस्सी यादव , मुन्ना मरावी , अनूप सिंह , दीलीप झारिया , अभिषेक झारिया , अनिल झारिया , मनोज झारिया , अजय झारिया , शुभम साहू ,वैभव धुर्वे, लालजी बर्मन जी सहित सभी विंग के कार्यकर्ता एवं कांग्रेस जन उपस्थित हुए ।