36.4 C
Madhya Pradesh
May 14, 2024
Bundeli Khabar
Home » अधिकारियों की मिलीभगत से मंडी निरीक्षक की मौज
मध्यप्रदेश

अधिकारियों की मिलीभगत से मंडी निरीक्षक की मौज

टीकमगढ़/ब्यूरो
टीकमगढ़ जिले की कृषि उपज मंडी खरगापुर में प्रदेश के मुखिया की योजनाओं को तार-तार किया जा रहा है यहाँ स्टॉफ तो पूरा है किंतु उनकी उपस्थिति शून्य रहती है, फिजिकल आना तो शायद संभव नही हो पाता है किंतु कागजों पर उपस्थिति पूर्ण रहती है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कृषि उपज मंडी खरगापुर में मंडी निरीक्षक के पद पदस्थ लवण्या तिवारी अधिकारियों की मिलीभगत के कारण माह में केवल 1 बार ही पूरे माह की उपस्थिति दर्ज कराने अपने कार्य क्षेत्र में आतीं है और पूरे माह की उपस्थिति दर्ज करा कर चलीं जाती है जिसमे बरिष्ठ अधिकारी भी उनका भरपूर सहयोग करते नज़र आते हैं।

ज्ञात हो प्रदेश के मुखिया द्वारा दिनों दिन प्रदेश में नई नई योजनाएं बनाई जा रही हैं ताकि प्रदेश को तरक्की के मार्ग पर ले जाया जा सके किंतु अधिकारी उन योजनाओं में बट्टा लगाने का कार्य निरंतर कर रहे हैं मुख्यमंत्री महोदय आये दिन मुख्यालय निवास पर जोर दे रहे है किंतु अधिकारी उनके आदेश को दर किनार कर मुख्यालय निवास तो दूर महीने में मात्र एक दिन उपस्थित हो कर आपके कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे हैं जिससे यह साफ नजर आता है कि अधिकारियों के दिल से शासन प्रशासन का डर बिल्कुल ही समाप्त हो गया है जिसका जीता जागता उदाहरण है खरगापुर मंडी निरीक्षक, अब देखना यह कि ऐसे में बरिष्ठ अधिकारी एक्शन मोड़ में आते है या फिर शांत बैठे रहते हैं।

Related posts

गाळेगाव येथील बोर्डवॉक ऍक्सिस लाप्रोमेनाड सोसायटीच्या रहिवाशांची घंटागाडी सुरू करण्याची मागणी

Bundeli Khabar

पाटन अस्पताल में 100 बिस्तरीय का सिविल अस्पताल का भूमिपूजन

Bundeli Khabar

रॉयल एनफील्ड शोरूम में लगी आग

Bundeli Khabar

Leave a Comment

error: Content is protected !!