21.7 C
Madhya Pradesh
September 29, 2025
Bundeli Khabar
Home » अधिकारियों की मिलीभगत से मंडी निरीक्षक की मौज
मध्यप्रदेश

अधिकारियों की मिलीभगत से मंडी निरीक्षक की मौज

Bundelikhabar

टीकमगढ़/ब्यूरो
टीकमगढ़ जिले की कृषि उपज मंडी खरगापुर में प्रदेश के मुखिया की योजनाओं को तार-तार किया जा रहा है यहाँ स्टॉफ तो पूरा है किंतु उनकी उपस्थिति शून्य रहती है, फिजिकल आना तो शायद संभव नही हो पाता है किंतु कागजों पर उपस्थिति पूर्ण रहती है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कृषि उपज मंडी खरगापुर में मंडी निरीक्षक के पद पदस्थ लवण्या तिवारी अधिकारियों की मिलीभगत के कारण माह में केवल 1 बार ही पूरे माह की उपस्थिति दर्ज कराने अपने कार्य क्षेत्र में आतीं है और पूरे माह की उपस्थिति दर्ज करा कर चलीं जाती है जिसमे बरिष्ठ अधिकारी भी उनका भरपूर सहयोग करते नज़र आते हैं।

ज्ञात हो प्रदेश के मुखिया द्वारा दिनों दिन प्रदेश में नई नई योजनाएं बनाई जा रही हैं ताकि प्रदेश को तरक्की के मार्ग पर ले जाया जा सके किंतु अधिकारी उन योजनाओं में बट्टा लगाने का कार्य निरंतर कर रहे हैं मुख्यमंत्री महोदय आये दिन मुख्यालय निवास पर जोर दे रहे है किंतु अधिकारी उनके आदेश को दर किनार कर मुख्यालय निवास तो दूर महीने में मात्र एक दिन उपस्थित हो कर आपके कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे हैं जिससे यह साफ नजर आता है कि अधिकारियों के दिल से शासन प्रशासन का डर बिल्कुल ही समाप्त हो गया है जिसका जीता जागता उदाहरण है खरगापुर मंडी निरीक्षक, अब देखना यह कि ऐसे में बरिष्ठ अधिकारी एक्शन मोड़ में आते है या फिर शांत बैठे रहते हैं।


Bundelikhabar

Related posts

चुनाव अपडेट: छोटी-छोटी गलती पर भी होगी प्रशासन की पैनी नज़र

Bundeli Khabar

सागर होगा अब प्रदूषण मुक्त

Bundeli Khabar

50 एकड़ बन रगे डेयरी स्टेट का हुआ लोकार्पण

Bundeli Khabar
error: Content is protected !!