38.9 C
Madhya Pradesh
May 17, 2024
Bundeli Khabar
Home » स्व.नारायण प्रसाद चौधरी की चतुर्थ पुण्यतिथि पर श्रृद्धांजली सभा का किया आयोजन
मध्यप्रदेश

स्व.नारायण प्रसाद चौधरी की चतुर्थ पुण्यतिथि पर श्रृद्धांजली सभा का किया आयोजन

सागर/ब्यूरो

म.प्र. कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी के पूज्य पिताजी स्व.श्री नारायण प्रसाद चौधरी की चतुर्थ पुण्यतिथि पर श्रृंद्धाजली सभा का आयोजन स्थानीय भगवानगंज वार्ड स्थित चौधरी निवास पर किया गया। श्रद्धांजलि सभा की शुरुआत में उपस्थित जनों ने स्व.नारायण प्रसाद चौधरी के छाया चित्र पर माल्यार्पण व पुष्पांजली अर्पित कर पूरी श्रृद्धा एवं गरिमा के साथ स्मरण किया तथा दो मिनिट का मौन धारण कर दिवंगत आत्मा की शांति व उनके परिजनों को शक्ति देने ईश्वर से प्रार्थना की गई। श्रृद्धांजली सभा में वरिष्ठ नेता सुरेन्द्र सुहाने, आर.आर.पारासर, राम दयाल चौबे,रामशरण रावत,राम कुमार पचौरी, सिंटू कटारे,मुकेश साहू,सुरेन्द्र सिंह,पुष्पेन्द्र सिंह, अवदेश सिंह, सुनील सिंह,शैलेन्द्र यादव,अशरफ खान, विजय साहू, शरद राजा सेन,एम.आई खान, सुरेन्द्र करोसिया,निर्वाण सिंह,रवि उमाहिया, मुकेश खटीक,आदि ने स्व.नारायण प्रसाद चौधरी जी के जीवन पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डालते हुए अपनी भावभीनी श्रृद्धांजली अर्पित की। श्रृद्धांजली सभा में मुख्य रूप से राम मनोहर रावत, अभिजीत सिंह,देवेंन्द्र कुर्मी,फिरदोष कुरैशी, हरदीप होरा, अनिल कुर्मी,आशीष चौबे, गोलू पचौरी,अक्षत कोठारी, गोपाल तिवारी,अबरार सौदागर, मदन मोहन सेन, सुदीप पटेरिया, ऋषिराज यादव,अमित यादव,धर्मेन्द्र यादव, दिनेश राज,सौरभ चौकसे,घनश्याम पटेल,अनिल अहिरवार, नाथूराम चौधरी,दीपक कुर्मी, राजेश श्रीवास, सुनील कुमार,संजय रोहिदास, दुर्गेश अहिरवार,ऊधम सिंह, प्रेम लाल,भैयाराम कुर्मी, संदीप चौधरी, पंचम लाल, रामनाथ, कमल चौधरी, देवेंन्द्र चौधरी, नियाज अहमद, वीरू चौधरी, राकेश कुमार, अफजल खान, लल्ला यादव, केशव रैदास, वीरेन्द्र चौधरी, मुकेश कुमार,विक्की अहिरवार,अंकुर यादव, शुभम सिंह, सत्यम सिंह,वासु चौधरी,मनीष सोनी आदि मौजूद थे।

Related posts

महाविद्यालयों में उड़ाई जा रही कोरोना गाईड लाइन की धज्जियां

Bundeli Khabar

अंतर्राज्यीय चोर गिरोह के 5 सदस्‍यो को पकडा, चोरी गया माल भी किया बरामद

Bundeli Khabar

समन्वय बनाकर कार्य करें गैस एजेंसी संचालक

Bundeli Khabar

Leave a Comment

error: Content is protected !!